Naxalites Surrender: नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता, 23 लाख के 4 इनामी नक्सली समेत 11 माओवादियों ने किया सरेंडर

Naxalite Surrender In Kanker:छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में जहां 23 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने हथियार डाले. वहीं, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 82 लाख के 7 इनामी नक्सलियों के आत्म-समर्पण करने की सूचना है. एक साथ 11 नक्सलियों के सरेंडर को एंटी नक्सल ऑपरेशन में एक बड़ी सफलता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
11 MAOISTS SURRENDERED INCLUDING FOUR NAXALITES SURRENDERED IN KANKER, CG

Naxalite Surrendred: कांकेर पुलिस ने बुधवार को नक्सल उन्मूलन अभियान में बड़ी सफलता पाई है. कांकेर जिले में 23 लाख के चार इनामी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने हथियार डाल दिए. वहीं, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भी 82 लाख के 7 इनामी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्म-समर्पण करने की सूचना है. 

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में जहां 23 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने हथियार डाले. वहीं, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 82 लाख के 7 इनामी नक्सलियों के आत्म-समर्पण करने की सूचना है. एक साथ 11 नक्सलियों के सरेंडर को एंटी नक्सल ऑपरेशन में एक बड़ी सफलता है. 

ये भी पढ़ें-'तुम कितनों को जलाओगे, कितनों को निगल जाओगे, अब हर घर से संतोष निकलेगा' बड़बोले IAS संतोष वर्मा का नया VIDEO

मार्च, 2026 की तारीख शेष हैं अब 4 महीने से भी कम समय 

गौरतलब है एंटी नक्सल ऑपरेशन का असर है नक्सल संगठन लगातार कमजोर हो रहा है. नक्सली हर मोर्च पर धाराशाई हो रहे है, जिससे नक्सली मारे जा रहे है अथवा मारे जाने के डर से सरेंडर कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश से नक्सलवाद के सफाए के लिए मार्च, 2026 की तारीख मुकर्रर की है, जिसमें अब 4 महीने से भी कम समय शेष है.

SP आई कल्याण एलिसेला और BSF के सामने किया सरेंडर

रिपोर्ट के मुताबिक कांकेर में कुल चार इनामी नक्सलियों ने आत्म-समर्पण किया, जिनके ऊपर कुल 23 लाख का इनामी घोषित था. सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों ने एसपी आई कल्याण एलिसेला और बीएसएफ के सामने आत्म-समर्पण किया. इसमे 2 महिला और 2 पुरुष नक्सली शामिल हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Strange Decree: दलित के घर खाना खाया तो पंचायत ने बंद किया युवक का हुक्का-पानी, शुद्धिकरण के लिए सुनाया अजीबोगरीब फरमान

कांकेर में कुल चार इनामी नक्सलियों ने आत्म-समर्पण किया, जिनके ऊपर कुल 23 लाख का इनामी घोषित था. वहीं, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 82 लाख के इनामी 7 नक्सलियों ने सरेंडर किया. कांकेर में सरेंडर करने वाले नक्सलियों  2 महिला और 2 पुरुष नक्सली शामिल हैं. 

मदनवाड़ा नक्सल हमले में शामिल मंजुला ने किया सरेंडर

बताया जाता है सरेंडर करने वाले नक्सिलयों में कंपनी नंबर 10 का सदस्य शामिल हैं. आत्म-समर्पण करने वाले सभी चार नक्सलियों में मदनवाड़ा नक्सल हमले में शामिल रही महिला नक्सली मंजुला उर्फ लक्ष्मी पोटाई प्रमुख है. बता दें,,मदनवाड़ा नक्सल हमले में एसपी विनोद चौबे शहीद हुए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-.नया फरमान, कुत्तों के बाद टीचर्स को मिली अब सांप-बिच्छु भगाने की जिम्मेदारी, शिक्षक बोले-हमें उनसे कौन बचाएगा?