Sailana MLA Kamleshwar Dodiyar Latest News: सैलाना के झोपड़ी वाले विधायक के नाम से प्रसिद्ध कमलेश्वर डोडियार (Kamleshwar Dodiyar) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, उनके विवादित बयान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम (Rajesh Batham) के लिए अपमानजनक टिप्पणियां करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो राजस्थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा (Banswara) में आयोजित आदिवासी चिंतन शिविर का बताया जा रहा है.
कलेक्टर के खिलाफ विवादित बयान
वीडियो में विधायक कमलेश्वर डोडियार मंच से कलेक्टर पर तीखा हमला करते हुए कहते नजर आ रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इतना बवाल हुआ रतलाम में कि पूरी दुनिया देख रही है. कलेक्टर ने ऑर्डर निकाल दिया. मैंने कलेक्टर से कहा कि तू कैसे कलेक्टर बन गया? कलेक्टर तो आईएएस होता है, तू एमपीपीएससी वाला कैसे बन गया? इसके अलावा, उन्होंने कलेक्टर की ओर से धारा 144 लागू करने के आदेश पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि तेरे बाप का राज है क्या? कुछ भी ऑर्डर निकाल देगा. रतलाम कानून के हिसाब से चलेगा, तेरे इशारे पर नहीं.
डॉक्टर विवाद पर भी बोले विधायक
इससे पहले विधायक डोडियार का रतलाम जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से भी विवाद हुआ था. वीडियो में वह इस मामले को भी जोर-शोर से उठाते हुए डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग करते नजर आए. विधायक ने डॉक्टर के खिलाफ धाराएं बढ़ाने, उन्हें बर्खास्त करने और अपने ऊपर लगाए गए कथित झूठे केस खत्म करने की मांग को लेकर 11 दिसंबर को प्रदर्शन का ऐलान किया है. वह राजस्थान और मध्यप्रदेश के आदिवासी जिलों का दौरा कर समाज के लोगों से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील कर रहे हैं. रतलाम के आदिवासी समुदाय में इस आंदोलन को लेकर चर्चा बढ़ रही है.
कलेक्टर का प्रतिबंधात्मक आदेश
रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में किसी भी धरना-प्रदर्शन पर रोक लगाने का आदेश दिया है. कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यह आदेश कानून व्यवस्था बनाए रखने और शासकीय कार्य प्रभावित होने से बचाने के लिए जारी किया गया है. हालांकि, आवेदन या ज्ञापन देने पर कोई प्रतिबंध नहीं है.हालांकि, पूरे मामले पर कलेक्टर राजेश बाथम ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
यह भी पढ़ें- AAI Job Vacancy: 197 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, यहां जानें सैलरी और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया
विधायक-कलेक्टर विवाद
विधायक और कलेक्टर के बीच बढ़ते तनाव ने जिले में राजनीति को गरमा दिया है. जहां विधायक अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी में जुटे हैं. वहीं, प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. आने वाले दिनों में यह विवाद किस दिशा में जाएगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है.
यह भी पढ़ें- Government Jobs: 7,000 पदों के लिए वैकेंसी, 2 लाख रुपये तक है सैलरी, ऐसे करें अप्लाई