कभी बीजेपी के नेता कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधते हैं तो कभी कांग्रेस के नेता बीजेपी नेताओं पर वार करते हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथ लिया है और एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करके उन पर जोरदार हमला बोला है.
कई घोटालों का किया जिक्र
पूर्व सीएम ने कहा है, "शिवराज जी आपने मध्य प्रदेश को घोटालों का प्रदेश बना दिया है. आपके इस घोटालाराज ने मध्य प्रदेश के नौजवानों की पूरी एक पीढ़ी बर्बाद कर दी है. मध्य प्रदेश के बेरोजगार नौजवान आपसे जानना चाहते हैं कि आपकी सरकार ने पटवारी भर्ती घोटाला क्यों किया? आपकी सरकार ने आरक्षक भर्ती घोटाला क्यों किया? आपकी सरकार ने नर्सिंग कॉलेज घोटाला क्यों किया? आपकी सरकार ने व्यापम घोटाला क्यों किया? आपकी सरकार ने पैसा भर्ती घोटाला क्यों किया?"
बताया घोटालाराज
दिग्गज कांग्रेसी यहीं नहीं रूके और उन्होंने अपनी पोस्ट के माध्यम से कहा कि ये भी बताइए कि आखिर कौन सी वजह थी कि आपने इन सारे घोटालों पर पर्दा डाला और दोषियों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी? इन घोटालेबाजों और आपके बीच क्या रिश्ता है?"
ये भी पढ़ें: सागर : नशे में धुत युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा..सड़क पर जमकर किया हंगामा, वीडियो वायरल
शिवराज सिंह चौहान पर साधा निशाना
पूर्व सीएम ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखी एक पोस्ट के माध्यम से शिवराज सिंह चौहान को घेरने की कोशिश की है. मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं इसको लेकर ही दोनों मुख्य राजनीतिक पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर वार कर रही है.
दोनों पार्टियों के नेता हैं एक्टिव मोड में
बीजेपी की जारी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बड़े नेता कांग्रेस के नेताओं को घेर रहे हैं, ज्योतिरादित्य राज सिंधिया ने शुक्रवार को कांग्रेस और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला था तो आज बारी कांग्रेस नेता कमलनाथ की थी. बीजेपी जहां अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हमला कर रही है तो वहीं कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट डालकर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.