Kalusingh Thakur Honey Trap Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के धार जिले के धरमपुरी से भाजपा विधायक कालूसिंह ठाकुर को एक महिला व उसका पति हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश कर दो करोड़ रुपए के लिए ब्लैकमेल कर रहे हैं. कालूसिंह ठाकुर की कुल संपत्ति 2 करोड़ 56 लाख 36 हजार 363 रुपए है, जिनमें न केवल खुद बल्कि दो पत्नियां सुमन बाई व राधा बाई और तीन आश्रितों की संपत्ति भी शामिल है.
सबसे पहले जानते हैं विधायक कालूसिंह ठाकुर का हनी ट्रैप केस क्या है, जिसके बारे में विधायक ने 14 जनवरी 2026 को प्रेसवार्ता कर खुलासा किया है. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने धार एसपी आईपीएस मयंक अवस्थी को शिकायत दी थी, जिसे गंभीरता से नहीं लिया गया.
कालूसिंह ठाकुर से दो करोड़ रुपए मांगने वाली कौन?
धरमपुरी से भाजपा विधायक कालूसिंह ठाकुर ने बताया कि 23 दिसंबर 2025 को उनके धामनोद कार्यालय में अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव गवलिया बाड़ी की एक महिला पहुंची थी और 15 हजार रुपए की आर्थिक मदद मांगी थी. विधायक के उस समय भोपाल में रहने के कारण अगले दिन वह महिला भोपाल पहुंच गई. विधायक ने उसकी एक हजार रुपए की मदद की. अब विधायक का आरोप है कि वही महिला झूठे मामले में फंसाने और बदनाम करने की धमकी देकर उनसे दो करोड़ रुपए की मांग कर रही है.
Kalusingh Thakur Net Worth: Honey Trap Case of BJP MLA Dharmpuri Dhar Madhya Pradesh
Photo Credit: Social Media
Who is Kalusingh Thakur: कालूसिंह ठाकुर कौन हैं?
- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में कालूसिंह ठाकुर की ओर से पेश किए गए शपथ पत्र के अनुसार उनकी उम्र 54 वर्ष थी, जो अब वर्ष 2026 में 57 वर्ष हो गई है.
- कालूसिंह ठाकुर के पिता का नाम भारत सिंह ठाकुर है. वे मूल रूप से वार्ड क्रमांक 5, मांडव तहसील पीथमपुर, जिला धार के निवासी हैं. उनका मतदान केंद्र धरमपुरी 200 में भाग संख्या 85 के क्रम संख्या 233 पर दर्ज है.
- कालूसिंह ठाकुर ने वर्ष 1996 में शासकीय माध्यमिक स्कूल से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण की थी. उनकी दो पत्नियां हैं. एक पत्नी गांव में रहती हैं, जबकि दूसरी मांडव में निवास करती हैं.
Kalusingh Thakur MLA Dharmpuri Dhar Madhya Pradesh
कालूसिंह 356 वोटों से जीते थे चुनाव
कालूसिंह ठाकुर भाजपा के दिग्गज नेता हैं. धरमपुरी से दूसरी बार विधायक हैं. साल 2023 में कालूसिंह ने कांग्रेस के पंछीलाल मेड़ा को महज 356 वोटों से हराया था. ठाकुर को 84,207 और मेड़ा को 83,851 वो मिले थे. इससे पहले साल 2013 में कालूसिंह भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते चुके हैं.
चल संपत्ति
- कालूसिंह ठाकुर: ₹17,75,363
- पत्नी सुमन बाई: ₹3,05,000
- पत्नी राधाबाई: ₹8,15,000
- आश्रित मुकेश: ₹1,80,500
- आश्रित दीपक: ₹1,21,500
- आश्रित पवन: ₹44,39,000
कुल चल संपत्ति – ₹76,36,363 (76 लाख 36 हजार 363 रुपए)
अचल संपत्ति
- कालूसिंह ठाकुर: ₹1,25,00,000
- पत्नी सुमन बाई: ₹10,00,000
- पत्नी राधाबाई: ₹10,00,000
- आश्रित मुकेश: ₹35,00,000
कुल अचल संपत्ति – ₹1,80,00,000 (1 करोड़ 80 लाख रुपए)
नेटवर्थ (चल + अचल संपत्ति) 2 करोड़ 56 लाख 36 हजार 363 रुपए
Kalusingh Thakur MLA Dharmpuri Dhar Madhya Pradesh
कालूसिंह ठाकुर की कुल संपत्ति में क्या-क्या?
धार जिले के धरमपुरी से भाजपा विधायक कालूसिंह ठाकुर की कुल नेटवर्थ 2 करोड़ 56 लाख 36 हजार 363 रुपए है, जिसमें खुद, दोनों पत्नियों और तीनों आश्रितों के हाथ में नकद, बैंक खातों में जमा रकम, बीमा में निवेश, वाहन, आभूषण और जमीनों का मूल्य शामिल है.
पांचों के हाथ में सिर्फ 1 लाख 5 हजार रुपए
बीजेपी विधायक कालूसिंह ठाकुर का परिवार भले ही करोड़पति हो, लेकिन पांचों सदस्यों के हाथ में कुल नकदी सिर्फ 1 लाख 5 हजार रुपए है. कालूसिंह ठाकुर ने खुद के पास 35 हजार रुपए, दोनों पत्नियों के हाथ में 20-20 हजार रुपए और तीनों आश्रितों के हाथ में 10-10 हजार रुपए नकद होना बताया है.
Kalusingh Thakur MLA Dharmpuri Dhar Madhya Pradesh
इन बैंकों में जमा कर रखे रुपए
कालूसिंह ठाकुर के सिंडीकेट बैंक नालछा खाते में 1876 रुपए, एसबीआई धरमपुरी के बचत खाते में 2000 रुपए, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक धार में 13,167 रुपए और बैंक ऑफ इंडिया शाखा में 1,98,593 रुपए जमा हैं. इसी तरह पत्नी सुमन बाई के धार झाबुआ बैंक शाखा बगड़ी के बचत खाते में 5000 रुपए और बैंक ऑफ इंडिया शाखा बगड़ी में 15 हजार रुपए जमा हैं. आश्रित मुकेश के बैंक ऑफ इंडिया शाखा बगड़ी में 20 हजार और बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा धामनोद में 25 हजार रुपए हैं. आश्रित दीपक के सेंट्रल बैंक शाखा दिग्ठान में 1 लाख रुपए जमा हैं. आश्रित पवन के सेंट्रल बैंक शाखा धामनोद में 1000 रुपए और एचडीएफसी बैंक शाखा धामनोद में 3000 रुपए जमा हैं.
Kalusingh Thakur MLA Dharmpuri Dhar Madhya Pradesh
कालूसिंह ठाकुर के पास वाहन
परिवार के पास कई वाहन हैं. कालूसिंह ठाकुर के पास 25 हजार रुपए की मोटरसाइकिल और 15 लाख रुपए की फॉर्च्यूनर कार है. पत्नी राधाबाई के नाम 2010 मॉडल का 5 लाख रुपए का ट्रक है. मुकेश के नाम 5-5 लाख रुपए के दो ट्रक और 7 लाख रुपए की जेसीबी है. दीपक के नाम 2 लाख 99 हजार 500 रुपए की कार है, जबकि पवन के नाम 43 लाख रुपए की पोकलेन मशीन है.
कालूसिंह ठाकुर के पास जमीन व फ्लैट
परिवार के पास देलमी, फाल्क्यापुरा, मांडव, चुंडीपुरा, दिग्ठान, सिरसादिया और मातभूर सहित कई स्थानों पर जमीन है. कालूसिंह ठाकुर के नाम भोपाल के रचना टावर में डुप्लेक्स फ्लैट है. आश्रित मुकेश के नाम बसंत विहार कॉलोनी धार में भवन है. पूरे परिवार के पास गहनों के नाम पर सिर्फ 500 रुपए की चांदी है. इनके अलावा गैस एजेंसी व पेट्रोल पंप भी है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी विधायक को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश! MLA ने कहा- पुलिस ने मेरी बात नहीं सुनी