राहुल गांधी के खिलाफ विजयवर्गीय के विवादित बयान से भड़के कांग्रेसी, कैबिनेट मंत्री को बताया 'भस्मासुर'

kailash vijayvargiya controversy: बालाघाट में भी मंत्री कैलाश विजवर्गीय की ओर से दिए गए उस बयान पर कांग्रेसियों ने आक्रोश जताया, जिसमें उन्होंने, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका के गाल चूमने की संस्कृति को लेकर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद कांग्रेस ने इसे भाजपा की चाल और चरित्र बताते हुए बयान की निंदा की और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पुतले का दहन किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kailash Vijayvargiya Controversial Statement: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनकी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के खिलाफ मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya ) के विवादित बयान से पूरी कांग्रेस पार्टी इस वक्त आगबबूला है. विजयवर्गीय के खिलाफ प्रदेश भर में प्रदर्शन और पुतला दहन का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी की सचिव और हरदा जिले की सह प्रभारी अर्चना जैन ने हरदा में प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने विजयवर्गीय की तुलना भस्मासुर से कर दी.

कैबिनेट मंत्री के पद से हटाने की मांग

इसके साथ ही अर्चना जैन ने विजयवर्गीय को कैबिनेट मंत्री के पद से हटाने की भी मांग की.  जैन ने कहा की केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी शाजापुर आए थे जहाँ उन्होंने अमर्यादित जुवान से अपनी मानसिकता को उजागर करते हुए भाई बहन के रिस्ते को मज़ाक के रूप मे लिया. यह सोच अब बीजेपी की हो गई है, जो बहन भाई के रिश्ते को भी बदनाम करने से पीछे नहीं हट रहे है . वही हरदा जिला कांग्रेस मोहन बिश्नोई का कहना है कि ऐसी मानसिकता वाले लोगों को पार्टी में रखने की सलाह मोहन सरकार को दूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता पूर्व में भी महिलाओं को लेकर इस तरह के गलत बयान दे चुके हैं. विजय शाह भी पूर्व में महिला सोफिया कुरेशी को लेकर विवादित बयान दिया था. यह भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है.

बालाघाट में भी प्रदर्शन

बालाघाट में भी मंत्री कैलाश विजवर्गीय की ओर से दिए गए उस बयान पर कांग्रेसियों ने आक्रोश जताया, जिसमें उन्होंने, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका के गाल चूमने की संस्कृति को लेकर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद कांग्रेस ने इसे भाजपा की चाल और चरित्र बताते हुए बयान की निंदा की और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पुतले का दहन किया. कांग्रेस ने पिछले दिनों कटंगी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कांग्रेस को नालायक कहने पर भी नाराजगी जाहिर की.

यह भी पढ़ें- OBC Reservation: सुप्रीम कोर्ट की फटकार; कमलनाथ ने कहा- MP सरकार के लिए ओबीसी आरक्षण सिर्फ राजनीतिक मुद्दा

दरअसल, मामला दो दिन पहले का है, जब एक सभा को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था. इसको कर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया और जगह-जगह विजयवर्गीय के पुतले जलाए, जिसके बाद शनिवार को कांग्रेस पार्टी की महिला विंग ने भी विजयवर्गी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उन्हें भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित करने की भी मांग की है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- भोपाल में जीतू पटवारी का BJP पर हमला: GST-OBC आरक्षण और कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कसा तंज