ड्रोन बनाने वाली तुर्किये की कंपनी असिस का इंदौर-भोपाल मेट्रो से है करार, विजयवर्गीय ने दिया जांच का आदेश; बोले- देश सबसे पहले

Bhopal and Indore Metro: मध्य प्रदेश में भोपाल और इंदौर मेट्रो परियोजनाओं की डिजिटल प्राणी के लिए तुर्किये की कंपनी असिस गार्ड को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था, लेकिन अब इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

भारत पाक के बीच सैन्य संघर्ष के दौरान तुर्किये ने पाकिस्तान की मदद की थी, जिसके बाद से ही देश में तुर्किये के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है. तुर्किये की ही एक कंपनी सेलेबी ग्राउंड हैंडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारत में कई एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग का काम करती थी, जिसकी सर्विस को भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय बंद कर दिया था. वहीं, तुर्किये की एक और कंपनी को भी झटका लग सकता है.

बता दें कि भोपाल और इंदौर में मेट्रो परियोजनाओं (Bhopal and Indore Metro Project) का काम चल रहा है, जिसका डिजिटल प्रणाली का पूरा कामकाज देखने के लिए तुर्किये की ही कंपनी असिस गार्ड को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था. अब इसके भी जांच के आदेश दिए गए हैं.

क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय

मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि हमारे लिए राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है, जो भी भारत की संप्रभुता के विरुद्ध खड़ा होगा, वह चाहे कोई भी क्यों न हो, उसके साथ किसी भी प्रकार की सहानुभूति या सहयोग असहनीय है. तुर्किये की कंपनी असिस गार्ड, ड्रोन भी बनाती है, जिसके ड्रोन हाल ही में पाकिस्तान की ओर से भारत विरोधी गतिविधियों में प्रयोग किए गए थे.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि इसी कंपनी के साथ भोपाल और इंदौर मेट्रो परियोजनाओं की डिजिटल प्रणाली का कामकाज देखने का अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) है.  अब इस संदर्भ में अधिकारियों को तथ्यों की गहन और निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं.

भारत विरोधी गतिविधि मिलने पर कॉन्ट्रैक्ट होगा खत्म

विजयवर्गीय ने कहा कि अगर जांच में पता चलता है कि कंपनी का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भारत विरोधी तत्वों से संबंध है अथवा इसके उत्पादों का उपयोग भारत की सुरक्षा के विरुद्ध हुआ है तो कंपनी का अनुबंध समाप्त कर दिया जाएगा. हम राष्ट्र के सम्मान, सुरक्षा और आत्मगौरव के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे. विजय वर्गीय ने कहा कि भारत सबसे पहले है और देश विरोधी मानसिकता का कोई स्थान नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Vijay Shah Controversy: विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद उमंग सिंघार बोले- कृत्य माफी योग्य नहीं