काल भैरव प्रकटोत्सव: रायसेन में निकली भव्य शोभायात्रा, देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु

रायसेन के ग्राम सांचेत में आयोजित Kaal Bhairav Festival 2025 में देश-विदेश से भक्त पहुंचे. श्री काल भैरव धाम की भव्य show-procession (Shobhāyātra) ने भक्ति और उल्लास का माहौल भर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kaal Bhairav Festival 2025: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भगवान काल भैरव का प्रकटोत्सव पूरे भक्तिभाव और आस्था के साथ मनाया गया. ग्राम सांचेत में आयोजित इस भव्य आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. भगवान भैरवनाथ की दिव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें देश के विभिन्न शहरों के साथ-साथ विदेशों से भी भक्त शामिल हुए. पूरे गांव में भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला.

रायसेन के ग्राम सांचेत में बुधवार को भगवान काल भैरव के प्रकटोत्सव पर धाम परिसर से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई. दोपहर 2 बजे शुरू हुई यह यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः धाम परिसर में पहुंची. यात्रा के दौरान भक्तों ने “जय भैरव बाबा की” के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना दिया. भगवान की प्रतिमा को सुसज्जित रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया.

देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु

इस अवसर पर रायसेन के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, इंदौर, भोपाल और विदिशा से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे. वहीं न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से भी श्रद्धालु शामिल हुए. धाम परिसर भक्तों से खचाखच भरा रहा और हर कोई भक्ति और उत्साह में डूबा दिखा.

धर्मग्रंथों में भगवान काल भैरव का महत्व

शिव महापुराण और भैरव ग्रंथ के अनुसार, भगवान काल भैरव का जन्म भगवान महाकाल के क्रोध से हुआ था. इसलिए उन्हें मां काली का पुत्र भी कहा जाता है. भक्त मानते हैं कि भगवान भैरवनाथ अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं और उन्हें भय से मुक्त करते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Mahanagari Express: ट्रेन की बाथरूम में लिखा मिला "बम ब्लास्ट" व "पाकिस्तान जिंदाबाद"; इटारसी में मचा हंगामा 

शोभायात्रा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन

शोभायात्रा के समापन के बाद धाम परिसर में विशाल नगर भंडारे का आयोजन किया गया. हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. देर रात प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज़ अख्तर ने भक्ति भरे भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा माहौल भक्तिरस में डूब गया.

Advertisement

भक्तों और आयोजकों की भावनाएं

दिल्ली से आए एक भक्त ने बताया कि उन्होंने भगवान भैरवनाथ से जो भी मांगा, वह उन्हें मिला. इसलिए वे हर साल इस आयोजन में शामिल होते हैं. धाम प्रमुख नाना गुरु सरकार ने कहा कि यह दिन भगवान भैरव के प्रकटोत्सव का प्रतीक है और इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हैं. नगरपालिका अध्यक्ष पति एवं विधायक प्रतिनिधि जमना सेन ने कहा कि यह रायसेन जिले के लिए गर्व की बात है कि भगवान भैरवनाथ का जन्मोत्सव इतनी धूमधाम से मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सावधान! पुलिस बनकर घूम रहे बदमाश; व्यापारी से की दिनदहाड़े लूट, सोने की चेन और पैसे लेकर फरार

Advertisement