'कांग्रेस की कुर्सी हिलने लगी तो इंदिरा गांधी ने लगाया आपातकाल', National Emergency की 50वीं बरसी पर बोले सिंधिया

Scindia on Emergency Anniversary: आपातकाल की 50वीं बरसी पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आपातकाल लोकतंत्र का सबसे काला और भयावह दौर था. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन में आज वही चेहरे हैं, जिन्हें इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान जेल भेजा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिंधिया ने आपातकाल को लेकर कही ये बात

Jyotiraditya Scindia Comment: केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) में आपातकाल की 50वीं बरसी (Emergency 50th Anniversary) पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा संसद में शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि 25 जून 1975 का दिन भारत के इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज किया जाएगा. यह वो रात है, जिसे कोई भी देशवासी भुला नहीं सकता. क्योंकि इस दिन कांग्रेस पार्टी की कुर्सी हिल रही थी और सत्ता के नशे में हमारे चुने हुए जनप्रतिनिधियों को काल कोठरी में डाल दिया गया था.

सिंधिया ने आपातकाल को लेकर कही ये बात

कांग्रेस का घमंड आज भी कायम - सिंधिया

सिंधिया ने बताया कि उस दौर में ' इंदिरा इज इंडिया' को जो नारा निकला था, वो कांग्रेस पार्टी के घमंड की पराकाष्ठा थी. आज 50 साल बाद भी कांग्रेस पार्टी की शैली और विचारधारा नहीं बदली. जहां भाजपा की विचारधारा नेशन फर्स्ट जबकि कांग्रेस की विधारधारा पार्टी और लीडर फर्स्ट की है. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आपातकाल की 50वीं बरसी पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम उस काले दौर को याद कर रहे हैं, जब कांग्रेस ने लोकतंत्र के चारों स्तंभों को कुचलने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें :- Horse Death: घोड़ों को हुई जानलेवा बीमारी तो जहर देकर मार डाला, कलेक्टर ने क्यों लिया ये फैसला?

'कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया'

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर का नाम खूब लेती है. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने ग्वालियर में संविधान और बाबा साहेब की मूर्ति को लेकर सत्याग्रह किया था, लेकिन उसी कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब अंबेडकर को मंत्री पद छोड़ने के लिए मजबूर किया था. सिंधिया बोले कांग्रेस ने उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करके उन्हें चुनाव में हरवाने का काम भी किया था.

ये भी पढ़ें :- डेढ़ साल में ही जर्जर हुआ 75 लाख की लागत से बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, CGMSC निर्माण में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

Advertisement