Jyotiraditya Scindia I Love You: केंद्रीय संचार मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरी सभा में प्यार का इजहार किया और मोहब्बत के रिश्ते की परिभाषा भी समझाई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह वीडियो मध्य प्रदेश के अशोकनगर दौरे का है. शुक्रवार को सिंधिया ने सेमरा डोंगरा, बिला खेड़ी और करैया राय विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास किया. इसी दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया.
सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा: "अशोकनगर प्रवास के दौरान आज जिले के सेमरा डोंगरा, बिला खेड़ी और करैया राय में लगभग ₹7.74 करोड़ की लागत से 33/11 केवी और 5 MVA क्षमता वाले तीन नए विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास कर, अपने अशोकनगर परिवार को दीपावली से पूर्व विकास की नई रोशनी का उपहार प्रदान किया है. ये उपकेंद्र 23 गाँवों के हजारों परिवारों को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे."
सिंधिया ने कहा कि इस रोशनी के उपहार के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का मार्गदर्शन और सहयोग है, जिसके लिए उन्होंने हृदय से आभार व्यक्त किया.
इसके अलावा, AMRUT 2.0 के तहत राजघाट जल वितरण योजना का भी शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचे, किसान के खेत हरे-भरे हों और बहनों को पानी ढोने के बोझ से आज़ादी मिले. इस योजना की कुल लागत लगभग ₹14.5 करोड़ है. नगर पालिका परिषद अशोकनगर को राजघाट समूह परियोजना से 13.17 MLD शुद्ध पेयजल मिलेगा.