MP News: जीवाजी यूनिवर्सिटी कैंपस बना स्टंटबाजी का अड्डा, रील बनाने के लिए खतरों से खेलते युवक का वीडियो हुआ वायरल

Gwalior Stunt News: ग्वालियर के जीवाजी विश्व विद्यालय कैम्पस में छात्राओं का हॉस्टल भी हैं और कई ऐसे स्टडी सेंटर हैं, जिनमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट पढ़ते हैं. लेकिन ये सब आजकल रील बनाने वाले स्टंटबाजों की गतिविधियों से दहशत में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Stunt For Reel Making in Gwalior: ग्वालियर में रील बनाने के लिए स्टंट करके जान जोखिम में डालने का खतरनाक शौक बढ़ता जा रहा है. स्टंटबाजों ने अब रील बनाने और स्टंट करने के लिए जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर (Jiwaji University Campus) को अपना अड्डा बना लिया हैं. इससे स्टूडेंट भी भयभीत हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ग्वालियर के जीवाजी विश्व विद्यालय कैम्पस में छात्राओं का हॉस्टल भी हैं और कई ऐसे स्टडी सेंटर हैं, जिनमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट पढ़ते हैं. इसके अलावा इसकी सड़कों पर बड़ी संख्या में कर्मचारियों की आवाजाही भी रहती है. साथ ही विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, अधिकारी और कर्मचारियों के बंगले भी हैं. लेकिन ये सब आजकल रील बनाने वाले स्टंटबाजों की गतिविधियों से दहशत में हैं, क्योंकि बाहर से आए युवा सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के लिए तरह-तरह से खतरनाक स्टंट करते हैं. ऐसा करके वह अपनी जान तो खतरे में डालते ही हैं, साथ ही इनकी हरकतों को देखकर सड़क पर चलने वालों की जान भी सांसत में आ जाती है.

Advertisement

वीडियो में दिखा खतरनाक स्टंट

इसी तरह का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे जीवाजी विवि परिसर में ही शूट किया गया है. इसमें यूनिवर्सिटी के अंदर से युवा सड़क पर एक स्कोर्पियो में सवार होकर आते हुए साफ दिख रहे हैं. इसने गाड़ी पर खड़े होकर युवक अलग-अलग तरह के ख़ास स्टंट करते दिख रहे हैं. यरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी के ड्राइवर गेट को खोलकर उस पर खड़े होकर रील बना रहा है. तो कभी युवक गाड़ी की छत पर बैठकर स्टंट करता दिख रहा है, तो कभी गाड़ी की विंडो और गेट से निकल कर गुलाल उड़ाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Goods Train Accident: चलते-चलते अचानक दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, ऐसे टला बड़ा हादसा

वहीं, इस पूरे मामले पर विश्व विद्यालय प्रशासन का कहना है कि वे इस पर रोक लगाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर रहे हैं. कार्यालय के समय के अलावा परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. उधर, पुलिस का कहना है कि वह वायरल वीडियो के आधार पर स्टंट करने वालों की तलाश कर रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- MP की स्कूलों में 10 वर्षों में घटी 21 लाख बच्चों की संख्या, प्राइवेट विद्यालयों का भी है बुराहाल