Jitu Patwari on Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी (MP Congress Committee) के अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को डिंडोरी (Dindori) जिले के दौरे पर थे. जिले की दो विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. देर शाम डिंडोरी जिला मुख्यालय पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए विभिन्न मामलों को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीसीसी चीफ पटवारी ने महाकुंभ में बदइंतज़ामी को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला किया.
ये भी पढ़ें :- Road Construction Scam: भ्रष्टाचार की इंतेहा, एक करोड़ 81 लाख रुपये में बनाई गई सड़क, पांच दिन में ही उखड़ गई
सवालों से भाग खड़े हुए पटवारी
जब NDTV ने उनसे महाकुंभ में आयोजित धर्म संसद में राहुल गांधी के खिलाफ प्रस्ताव पारित होने को लेकर सवाल किया, तो पहले वे सवाल को टालते हुए नजर आए. जब दोबारा सवाल दोहराया गया, तो वे सवाल से भागते हुए नजर आये. दरअसल, बीते दिनों राहुल गांधी ने मनु स्मृति को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद महाकुंभ में धर्म संसद आयोजित कर साधु संतों ने राहुल गांधी का हिंदू धर्म से बहिष्कार करने प्रस्ताव पारित किया है.
ये भी पढ़ें :- फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर 72 लाख की बीमा राशि हड़पने वाले 29 आरोपियों को 27 वर्ष बाद मिली सजा, जानें-पूरा मामला