कैबिनेट मंत्री के किस बयान पर बिफर पड़े जीतू पटवारी, भाजपा की भाषा को बताया रावण जैसी

मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के बयान पर पलटवार करते हुए उनकी भाषा को रावण जैसी बताया है. साथ ही कहा कि चुनाव आयोग को अपना कार्यकर्ता बना रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग (Cabinet Minister Vishwas Sarang) द्वारा राहुल गांधी को लेकर दिए बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने भाजपा नेता की भाषा को रावण जैसी बताया है. जीतू पटवारी ने कहा कि जिसका जल्दी ही अंत होगा. बता दें कि विश्वास सारंग ने बिहार चुनाव के परिणाम बाद राहुल गांधी को नॉन परफॉर्मिंग नेता बताया था, जिसके बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है.

मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने निशाना साधते हुए कहा, "भाजपा को लगता है कि वोट चोरी करके सत्ता को अपना लेंगे. चुनाव आयोग को अपने घर का कार्यकर्ता बनाकर अपने हिसाब से काम करवा लोगे. सब पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है."

नकली नोट और ड्रग तस्करी पर हमला

दूसरी ओर उन्होंने भोपाल में बरामद हुए नकली नोट और ड्रग तस्करी के मामले पर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एमपी में लगातार नकली नोट और ड्रग्स का जखीरा पकड़ा जा रहा है. अब तो NCRB के आंकड़े चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे हैं कि गृह मंत्रालय 'शून्य' है. मुख्यमंत्री और गृह मंत्री अपनी भूमिका नहीं निभा पा रहे हैं.

भोपाल की एक बिल्डिंग में मीटिंग हॉल नहीं बनाने पर जीतू पटवारी ने कहा कि 40 करोड़ में 50 प्रतिशत भ्रष्टाचार था और इस मीटिंग हॉल में 60 प्रतिशत होगा. यह 50 परसेंट भ्रष्टाचार की सरकार है. पिछले समय में जितने ब्रिज के मामले सामने आए हैं, उनकी ना तो प्लानिंग थी और ना तैयारी.

Advertisement

सिर्फ इंजीनियरों को बनाना है. मॉनिटरिंग करने वाला कोई है नहीं और न ही कोई बताने वाला है. इंजीनियरों के माध्यम से केवल उगाई की जाती है. कर्ज लो, काम बताओ और कमीशन खाओ यह बीजेपी का मुख्य नारा है.

ये भी पढ़ें- आतंक से जुड़कर इस्लाम को बदनाम करने वालों का बहिष्कार करे मुस्लिम समाज- जमाल सिद्दीकी