Gwalior Crime: ट्रेन में चढ़ते समय पर्स की चैन काटकर पार कर दिए लाखों के गहने, स्टेशन पर सीसीटीवी नहीं होने से चोरों तक पहुंचना मुश्किल

Crime News in Hindi: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक महिला के पर्स का चैन काटकर कुछ बदमाशों ने लाखों रुपये के गहने उड़ा लिए. इस मामले में पुलिस को कार्रवाई करने में परेशानी हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा ही नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gwalior Crime: रेलवे स्टेशन से लाखों के गहने चोरी

Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में शादी समारोह से शामिल होकर दतिया घर वापस जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे एक बुजुर्ग दंपत्ति के लाखों के सोने और जेवर चोरी हो गए. घटना रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर एक की है. ग्वालियर रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य हो रहा है, जिसके चलते प्लेटफार्म पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होने पर चोरों की करतूत कैद नहीं हो सकी है. वहीं, जीआरपी थाना पुलिस ने फरियादी दंपति की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

दतिया पहुंचने के बाद चोरी का पता चला

दतिया जिले के रहने वाले बुजुर्ग बृजमोहन शर्मा अपनी पत्नी ममता शर्मा, अपनी बेटी और बेटे और अन्य परिजनों के साथ शादी में शामिल होने ग्वालियर आए थे. शादी में भाग लेने के बाद  वापस दतिया जाने के लिए ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. जब रेलवे स्टेशन से दतिया जाने के लिए मेमू ट्रेन में चढ़ रहे थे, तभी किसी ने पर्स की चेन खोलकर जेवर चोरी कर लिए. जब उनकी पत्नी ने पर्स की चैन को खुला देखा तब चोरी का पता चला और वहां दतिया पहुंचने के बाद फिर वापस ग्वालियर आए और इस चोरी की घटना की शिकायत जीआरपी थाना पुलिस से की.

Advertisement

पति ने बताई वजह

जिस महिला के पर्स से चोरी हुआ, उसके पति बृजमोहन शर्मा ने बताया कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भीड़ ज्यादा थी. जब वे ट्रेन में चढ़ रही थी, तभी दो महिलाओं ने उनकी पत्नी के पर्स की चेन खोलकर उसमें रखे सोने के जेवर के डिब्बे को चोरी कर लिया. इसमें एक सोने का हार और चार सोने की चूड़ियां थी. उन्होंने बताया कि चोरी गए जेवर की कीमत लगभग तीन लाख से चार लाख रुपये है.

Advertisement

ग्वालियर रेलवे स्टेशन से महिला के पर्स से लाखों के गहने चोरी

ये भी पढ़ें :- जेईई मेन्स में 99.9992 परसेंटाइल के साथ एमपी टॉपर बने बुरहानपुर के माजिद, मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध

Advertisement

जांच करने में परेशानी

रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य होने के वजह से सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं और इस वजह से चोरी की वारदात भी कैमरे में कैद नहीं हो सके हैं. इसी वजह से पुलिस को भी चोरों की पहचान करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :- स्कैनर बनवाने की आड़ में उड़ा लेते थे युवकों के खातों में जमा पैसे, शहडोल में हुआ साइबर फ्रॉड का बड़ा खुलासा

Topics mentioned in this article