JEE Mains 2025 MP Topper: जेईई मेन्स में 99.9992 परसेंटाइल के साथ एमपी टॉपर बने बुरहानपुर के माजिद, मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध

JEE Mains 2025 Results: जेईई 2025 मेन्स का रिजल्ट सामने आ चुका है. इसमें एमपी के बुरहानपुर के माजिद हुसैन ने प्रदेश में टॉप किया है. आइए आपको इनकी सफलता की कहानी संक्षिप्त में समझाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP JEE Mains 2025 Topper: माजिद हुसैन बने एमपी के टॉपर

JEE Mains Result: संयुक्त प्रवेश परीक्षा के मेन्स 2025 (JEE Mains 2025) का रिजल्ट 19 अप्रैल 2025 की सुबह जारी कर दिया गया है. रिजल्ट के सामने आते ही इसमें टॉप करने वाले विद्यार्थियों के घरों में मानो खुशी की जैसे लहर दौड़ पड़ी. ऐसा ही नजारा एमपी के बुरहानपुर (Burhanpur) जिले में देखने को मिला. बुरहानपुर के माजिद हुसैन (Majid Hussain) ने प्रदेश में जेईई मेन्स 2025 में टॉप किया है. माजिद एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं. इन्होंने अपनी पढ़ाई मेक्रो विजन स्कूल से पूरी की है. छात्र माजिद हुसैन ने IIT JEE MAINS 2025 में 99.9992 परसेंटाइल के साथ मध्य प्रदेश में टॉप कर इतिहास रच दिया है.

प्रोफेसर है माजिद की मां

जेईई मेन्स 2025 के एमपी टॉपर माजिद हुसैन के पिता व्यवसायी और माता प्रोफेसर है. माजिद हुसैन एक सफल इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते है. इन्होंने इससे पहले भी कई प्रतियोगी परिक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. माजिद की स्कूली पढ़ाई मेक्रो विजन स्कूल से पूरी हुई है और आगे वे जेईई एडवांस में भी एमपी के टॉपर बनने का सपना देखते हैं. उनका मानना है कि वे ऐसे जरूर करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- IPL 2025: बाहर हीरो, घर में 'जीरो', RCB के लिए पनौती साबित हुआ होम ग्राउंड, एम चिन्नास्वामी पिच पर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

Advertisement

इन परिक्षाओं में भी रहे हैं अव्वल

इसी के साथ माजिद हुसैन ने NSEC, INPhO, IOQM, NSEP, INMO, INChO और SOF की अंतरराष्ट्रीय मैथ्स ओलंपियाड में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त किया है. उनकी सफलता उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Balaghat News: बालाघाट के होटलों में हो रहा था घरेलु गैस सिलेंडर का उपयोग, खाद्य विभाग की टीम ने दी दबिश और की बड़ी कार्रवाई