क्रूरता की हदें पार! पैसे नहीं दिए तो 108 जननी के स्टाफ ने प्रसूता को बीच रास्ते छोड़ा, बाद में ऐसे बची जान

Ashoknagar Janani Ambulance Negligence: अशोकनगर में प्रसूता के परिजनों ने जननी एंबुलेंस के स्टाफ को पैसे नहीं दिए तो वह प्रसूता को बीच रास्ते छोड़कर चला गया. बाद में जब आशा कार्यकर्ता ने बीएमओ को इसकी सूचना दी, तो अस्पताल की एम्बुलेंस भेजकर प्रसूता को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जननी एक्सप्रेस ने प्रसूता महिला को बीच रास्ते छोड़ा

Janani Ambulance Bad Service: स्वास्थ्य विभाग द्वारा भले ही 108 एम्बुलेंस इसलिए चालू की गई थी ताकि मरीज और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचने में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. लेकिन, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर (Ashoknagar) जिले में 108 जननी सेवा लगातार न केवल मरीजों के लिए परेशानी बनी हुई है, बल्कि डॉक्टरों के लिए भी सिरदर्द बनती जा रही है. मंगलवार को 108 जननी एक्सप्रेस (Janani Express in MP) के स्टाफ की चौकाने वाली हरकत सामने आई है.

प्रसूता और उसकी सास के अलावा आशा कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि गाड़ी के स्टाफ ने पैसा मांगा और जब पैसा नहीं दिया गया, तो गर्भवती महिला (Pregnant Woman) को वह बीच रास्ते में ही उतारकर चला गया. इसकी सूचना BMO अजय जाटव को मिली, तो उन्होंने अस्पताल की एम्बुलेंस भेजकर गर्भवती महिला को सिविल अस्पताल मुंगावली के प्रसूति कक्ष में भर्ती कराया.

Advertisement

ढाबे पर प्रसूता को उतारकर फरार हुआ जननी स्टाफ

पूरा मामले जिले के मुंगावली ब्लॉक के पठारी गांव का है. यहां की निवासी 24 वर्षीय देवंती अहिरवार को प्रसव पीड़ा हुई और इसने 108 जननी एम्बुलेंस को कॉल किया. सुबह सात बजे के आसपास चंदेरी से सीजी नंबर की एम्बुलेंस गांव पहुंची और गर्भवती और उसकी सास और आशा कार्यकर्ता को लेकर अस्पताल के लिए निकल गई. लेकिन, खिरिया ढाबा आकर गाड़ी के स्टाफ ने इन महिलाओं से एक हजार रुपये की मांग की और जब इन महिलाओं ने पैसा देने से मना कर दिया, तो यह गाड़ी स्टाफ ढाबे पर ही महिलाओं को उतारकर चला गया. गर्भवती महिला दर्द से सड़क किनारे पड़ी तड़पती रही. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- चोरी के संदेह में पीट-पीट कर मार डाला! कुर्सी पर मिला था शव, विंड एनर्जी कंपनी के 7 कर्मचारियों पर आरोप

Advertisement

बीएमओ ने लिया क्विक एक्शन

प्रसूता महिला के साथ मौजूद आशा कार्यकर्ता ने मामले की पूरी जानकारी जिला बीएमओ को दी. बीएमओ अजय जाटव ने क्विक एक्शन लेते हुए सबसे पहले अस्पताल की एंबुलेंस भेजकर प्रसूता महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अब वह पूरी मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करने की बात कर रहे है.

ये भी पढ़ें :- पटवारी को घूस देने के लिए सरगुजा कलेक्टर से मांगा 8500 रुपया उधार, फिर हुआ ये...