जयपुर-बेंगलुरू फ्लाइट में बच्चे की तबीयत बिगड़ी, इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग; अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

Air India Flight Emergency Landing at Indore Airport: जयपुर से बेंगलुरू जा रहे एयर इंडिया के विमान में एक बच्चे को सांस लेने में परेशानी होने के कारण इंदौर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई. हालांकि, अस्पताल ले जाने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक तस्वीर.

Indore Airport Flight Emergency Landing: जयपुर से बेंगलुरू जा रहे एयर इंडिया के विमान की इंदौर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई, क्योंकि फ्लाइट में एक बच्चे को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई. इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद बच्चे को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही मासूम ने दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया (Air India) की इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट (IX1240) मंगलवार को जयपुर से शाम 5:30 बजे रवाना होकर रात 8:10 पर बेंगलुरू पहुंचने वाली थी, लेकिन यात्रा के दौरान 1 साल के बच्चे को अचानक सांस लेने में गंभीर दिक्कत होने लगी और उसकी तबीयत खराब हो गई.

बच्चे को दिया गया सीपीआर

पायलट ने नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर को शाम 7:20 पर संपर्क किया, जहां मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी गई. लैंड करते ही बच्चे को सीपीआर दिया जा रहा था और एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- नर्सिंग कॉलेज में महिलाओं को 100% आरक्षण, हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद आज अंतिम फैसला संभव