ट्रैक्टर के नीचे दबकर ITI के छात्र की मौत, शव रोड पर रखकर परिजनों का प्रदर्शन

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक छात्र की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई. इसके बाद परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश है और शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Balaghat News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी क्षेत्र के कोसते गांव में रहने वाले 19 साल के गौरव ठाकरे की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. जब परिजनों को शव मिला तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कोसते में सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

गौरव ठाकरे आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था. 29 मार्च को उसे पड़ोस में रहने वाले व लकड़ी का धंधा करने वाले देवनाथ ठाकरे ने पीने का पानी लेकर डोंगर गांव बुलाया था. उस जगह लकड़ियां काटी गई थीं, जिन्हें ट्रैक्टर में भरने का काम किया जा रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर असंतुलित हो गया और पलट गया.

ट्रैक्टर के पलटने से छात्र गौरव ठाकरे दब गया और उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव कब्जे में ले लिया.

तीन थानों की बुलाई गई पुलिस

परिजनों ने शव लेकर गांव की सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस तो उसे आक्रोश का सामना करना पड़ा. तनाव की स्थिति को देखते हुए अलग-अलग 3 थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची और समझाने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement

मृतक के परिजनों की मांग है कि घटना के लिए दोषी देवनाथ ठाकरे को गिरफ्तार किया जाए और सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा प्रदान किया जाए.

ये भी पढ़ें- ग्वालियर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, घर में लगे CCTV में छटपटाता दिखा

Topics mentioned in this article