IPS Service Meet 2026: पुलिस को सलाम; CM मोहन का ऐलान, 7500 पुलिस कर्मियों की होगी भर्ती, प्रमोशन जल्द

IPS Service Meet: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि ड्यूटी आवर्स की कठिन चुनौतियों और दबाव के बावजूद जिस ऊर्जा और उत्साह के साथ पुलिसकर्मी अपना दायित्व निभा रहे हैं, वह उन्हें अभिनंदन का पात्र बनाता है. उन्होंने कहा कि मप्र पुलिस ने नवाचार, सामर्थ्य और दक्षता का ऐसा आदर्श प्रस्तुत किया है, जिसे देश भर में जनकेंद्रित प्रशासन और सुरक्षा मॉडल के रूप में देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPS Service Meet 2026: पुलिस को सलाम; CM मोहन का ऐलान, 7500 पुलिस कर्मियों की होगी भर्ती व जल्द प्रमोशन

IPS Service Meet 2026: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में शुक्रवार को आयोजित IPS सर्विस मीट 2026 का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने परेड की सलामी लेकर किया. दो दिवसीय इस सर्विस मीट के उद्घाटन सत्र में सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) की कार्यकुशलता, समर्पण और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस ने दृढ़ संकल्प और प्रभावी कार्रवाई के दम पर नक्सल मूवमेंट को पूरी तरह समाप्त कर इतिहास रचा है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ‘नक्सल मुक्त मध्यप्रदेश' का संकल्प साकार करने के लिए बधाई दी.

IPS Service Meet 2026: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंच से संबोधित करते हुए

मप्र पुलिस बल ने दृढ़ता से नक्सल मूवमेंट को पूरी तरह समाप्त किया : CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्यूटी आवर्स की कठिन चुनौतियों और दबाव के बावजूद जिस ऊर्जा और उत्साह के साथ पुलिसकर्मी अपना दायित्व निभा रहे हैं, वह उन्हें अभिनंदन का पात्र बनाता है. उन्होंने कहा कि मप्र पुलिस ने नवाचार, सामर्थ्य और दक्षता का ऐसा आदर्श प्रस्तुत किया है, जिसे देश भर में जनकेंद्रित प्रशासन और सुरक्षा मॉडल के रूप में देखा जा रहा है.

डॉ मोहन यादव ने कहा कि HUT और PFI जैसे संगठनों के विरुद्ध जिस दृढ़ता से कार्रवाई की गई, वह प्रदेश की पुलिस की क्षमता और सतर्कता का प्रमाण है.

सीएम ने कहा कि नशे के कारोबार पर सख्त रूख अपनाते हुए पुलिस लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि लक्ष्य यह होना चाहिए कि किसी भी मामले में केंद्रीय एजेंसी आने से पहले ही हमारी पुलिस अपराधियों तक पहुंच जाए.

IPS Service Meet 2026: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अधिकारियों के साथ

पुलिस कर्मियों के लिए बड़े ऐलान

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस बल को सुदृढ़ करने से जुड़े दो अहम फैसलों की घोषणा भी की. 7,500 नए पुलिसकर्मियों की भर्ती जल्द की जाएगी. 12 साल बाद लंबित प्रमोशनों पर निर्णय लिया गया है और शीघ्र ही प्रदेश में प्रमोशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस बल को आधुनिक तकनीक, संसाधन और बेहतर कार्यसंस्कृति उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत बन सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Police: कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एडवांस पुलिसिंग सीख रहे हैं MP के 30 एडिशनल SP; ट्रेनिंग प्रोग्राम जारी

यह भी पढ़ें : Mahabharat Samagam: महाभारत समागम में दिखेगा चक्रव्यू व अस्त्र-शस्त्र; CM मोहन के हाथों इनका सम्मान

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 32th Installment: इंतजार खत्म ! लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त आज होगी जारी, CM मोहन ट्रांसफर करेंगे 1500-1500 रुपये

Advertisement

यह भी पढ़ें : Aadhaar For Students: आधार अपडेट नहीं तो होगा नुकसान? MP में विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार