IPS Service Meet 2025: भोपाल में पुलिस समागम का शुभारंभ, CM मोहन ने बताया- क्या है सच्ची पुलिसिंग?

IPS Service Meet: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में IPS मीट का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस की सेवा और समर्पण का उदाहरण पूरे देश में अद्वितीय है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPS Service Meet: भोपाल में IPS सर्विस मीट का शुभारंभ

IPS Service Meet 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 7 फरवरी शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में आयोजित दो दिवसीय भारतीय पुलिस सेवा (IPS) समागम 2025 (IPS Service Meet) का शुभारंभ कर अधिकारियों को सम्मानित किया. सीएम ने कहा कि आईपीएस मीट 2025 अंतर्गत मध्यप्रदेश पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मॉडल वर्किंग पर आधारित इस कार्यशाला में क्राइम कंट्रोल की आधुनिक तकनीक पर जोर दिया जाएगा. मध्यप्रदेश पुलिस अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन कर रही है, भयमुक्त वातावरण बनाना ही हमारा मूलमंत्र है. निश्चित ही इस प्रयास से अपराधमुक्त प्रदेश के संकल्प को नई गति मिलेगी.

Advertisement

क्या है सच्ची पुलिसिंग?

सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि पुलिस के रूप में हमें जो अधिकार प्राप्त हैं, वास्तव में वह सभी का अधिकार है. इन अधिकारों का सदुपयोग हम कैसे कर पाएं, यही सच्ची पुलिसिंग है. सबके अधिकारों की रक्षा के लिए अपने अधिकारों का सदुपयोग करना ही सच्ची पुलिसिंग है. मध्यप्रदेश पुलिस पर पूरे देश को गर्व है, जिसने कई मामलों में अपनी उत्कृष्ट पहचान स्थापित की है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से अधिकारियों को अपने दायित्वों पर चर्चा करने का एक उत्कृष्ट मंच मिलता है, जहां वे एक-दूसरे के अनुभवों को साझा कर सकते हैं. पुलिस को हम भगवान की तरह देखते हैं. उनकी मौजूदगी से ही हमें सुरक्षा और विश्वास मिलता है. सीएम ने मध्यप्रदेश पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि हमारी पुलिस 24 घंटे समाज की सुरक्षा में तत्पर है.

Advertisement
Advertisement

सीएम ने कहा कि थानों का प्रदेश स्तरीय, संभाग और जिला स्तरीय ग्रेडेशन होना चाहिए. इन्वेस्टिगेशन से लेकर हर तरह के विषयों पर इसकी रैंकिंग की जानी चाहिए. वहीं डीजीपी कैलाश मकवाना ने कहा, इस आयोजन के लिए आयोजकों को भी बधाई देता हूं. उन्होंने कहा देर रात को हुई वारदातों के मामलों में जब भी तेज कार्रवाई होती है, तो वह यह कोशिश करते हैं कि अच्छा परफॉर्म करने वाले अफसर को सम्मानित किया जाए.

यह भी पढ़ें : हिन्दू युवक और मुस्लिम युवती के प्रेम विवाह को किस श्रेणी में माना जाएगा? MP हाईकोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

यह भी पढ़ें : रोज नहीं आता Rose Day! 4 गुना तक बढ़ें गुलाबों के भाव, डिमांड व सप्लाई को लेकर दुकानदारों ने ये कहा?

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 5 साल में 10 लाख लोगों को मिलेगी पक्की छत, MP में पीएम आवास योजना शहरी 2.0 को मिली मंजूरी

यह भी पढ़ें : Indian Railway का सुपर एप SwaRail लॉन्च! टिकट बुकिंग से PNR तक सभी रेल सेवाएं एक जगह, जानिए कैसे करें यूज