IPS Anu Beniwal Vidita Dagar: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के तिघरा थाना क्षेत्र के गुर्जा गांव में अपने दो दर्जन से अधिक साथियों के साथ डकैत योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी (Dacoit Yogendra Gurjar alias Yogi) ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर गर्भवती अंजू गुर्जर का अपहरण कर लिया था. हालांकि, ग्वालियर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बानमौर के जंगल स्थित लंका पहाड़ से अंजू को सकुशल बरामद कर लिया.
अब डकैत योगी की तलाश में ग्वालियर पुलिस ने चंबल के बीहड़ों में विशेष सर्च अभियान चला रखा है. इसमें ग्वालियर SSP धर्मवीर सिंह यादव, ASP विदिता डागर और ASP अनु बेनीवाल सहित तिघरा, पुरानी छावनी और बानमौर थानों की टीमें शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- कौन है खूंखार डकैत योगेंद्र गुर्जर, जिसके पीछे पड़ गईं दो महिला IPS अधिकारी
जानकारी के अनुसार, पहले अंजू की सगाई डकैत योगेंद्र गुर्जर से हुई थी. लेकिन जब अंजू के परिजनों को उसके अपराधों की जानकारी मिली, तो उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया और 2024 में तिघरा के गिर्राज गुर्जर से उसकी शादी कर दी. इस बात से नाराज़ योगी ने बदला लेने के लिए शादीशुदा अंजू का अपहरण कर लिया था.
डकैत योगी गुर्जर का आतंक न केवल मध्य प्रदेश के चंबल इलाके में बल्कि राजस्थान तक फैला हुआ है. मुरैना, श्योपुर और राजस्थान पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. फिलहाल अंजू और उसके परिवार को पुलिस सुरक्षा दी गई है. ग्वालियर पुलिस का दावा है कि जल्द ही इनामी डकैत और उसकी गैंग को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
कौन हैं दोनों महिला आईपीएस अधिकारी?
Who is IPS Anu Beniwal: वर्ष 2022 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं. वे 6 अक्टूबर 2025 से ग्वालियर में एएसपी के रूप में तैनात हैं. 26 अप्रैल 1992 को दिल्ली के पीतमपुरा में जन्मीं अनु बेनीवाल अपने सख्त रुख और नेतृत्व क्षमता के लिए जानी जाती हैं.
Who is IPS Vidita Dagar: वर्ष 2021 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. 14 जून 1996 को दिल्ली के नजफगढ़ में जन्मी विदिता ने 8 सितंबर 2025 को ग्वालियर में एएसपी पद संभाला. वे भी सर्च ऑपरेशन का अहम हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें- इंदौर की बहू बनेंगी स्मृति मंधाना, शादी से पहले ससुराल में खेलेंगी मैच, कौन हैं मंगेतर पलाश मुच्छल?