IPL Online Satta: मध्य प्रदेश के नीमच जिले की बघाना थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट (IPL) में ऑनलाइन सट्टेबाजी (Online Satta) के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. थाना बघाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पहले चरण में 11 अप्रैल की रात को रजा कॉलोनी बघाना से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. ये चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे. इनकी पहचान अदनान खान, रेहान उर्फ मोंटी, बुरहान खान और अदनान खान उर्फ बिट्टू के रूप में हुई.
ये सामान हुआ बरामद
इन आरोपियों से एक लैपटॉप, एक एलईडी टीवी, चार एंड्रॉइड मोबाइल, तीन कीपैड मोबाइल, सेट टॉप बॉक्स और 5 हजार रुपये नकद बरामद किए गए. साथ ही करीब एक करोड़ रुपये का सट्टे का हिसाब-किताब भी जब्त किया गया.
निशानदेही पर हुए और आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ के बाद मंगलवार को पुलिस ने 9 और आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें यश परिहार, दिग्विजय सिंह, शुभम परिहार, आनंद खंडेलवाल, पुष्पेंद्र सिंह, हर्षवीर सिंह, साहिल साल्वी, नीतिन पंत और आशीष लखारा शामिल हैं. ये सभी लोट्स 365 की आईडी से सट्टेबाजी कर रहे थे.
इन आरोपियों से दो लैपटॉप, 22 मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के 9 डेबिट कार्ड, तीन चेकबुक और एक पासबुक बरामद की गई है. पुलिस जब्त किए गए बैंक खातों और डेबिट कार्ड की जांच कर रही है. अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन ट्रांसफर करते हैं रुपये तो इन बातों पर जरूर दें ध्यान, वरना आपके साथ हो सकता है धोखा