MP में बिजली विभाग की लापरवाही से गई मासूम की जान! शिकायत के बाद क्यों नहीं किया सुधार ?

Innocent Died Due To Electric Shock : यदि बिजली के तारों को समय रहते बिजली विभाग ने ठीक कर दिया होता, तो शायद रविवार को पांच साल के मासूम की मौत नहीं होती! परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शिकायत किए थे, पर कुछ नहीं हुआ. वहीं इस मामले पर NDTV ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिजली विभाग की लापरवाही से गई मासूम की जान! शिकायत के बाद क्यों ठीक नहीं किया लूज तार ?

Innocent Dies Due To Electric Current: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में पांच साल के मासूम की बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों में गुस्सा है. बिजली विभाग पर बड़ी लापरवाही का आरोप है. ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि बिजली के लूज तार को लेकर शिकायत पूर्व में की गई थी, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस मामले में NDTV की टीम ने बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों से बात किया, तो उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की ओर से लापरवाही हुई है, तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

पहली भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं 

परिजनों ने आर्थिक मुआवजा और विद्युत विभाग के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की है.घटना जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के चितरंगी इलाके की है .विभाग की इसी लापरवाही ने बीते दिन जिले के सरई थाना क्षेत्र के बरका चौकी इलाके में मजदूरी करने जा रहे एक मजदूर के ऊपर 11 हजार वोल्टेज का तार टूटकर गिर गया, इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी.

Advertisement

विभाग ने इस ओर क्यों नहीं दिया ध्यान 

परिजन जगरनाथ वर्मा ने बताया कि पिछले दिनों विद्युत विभाग को उन्होंने घर के छत से निकल रही हाई टेंशन लाइन की तार लूज होने की शिकायत दी थी. लेकिन शिकायत के बाद भी बिजली विभाग का अमला इस ओर ध्यान नही दिया.चितरंगी गांव के रहने वाले जगरनाथ वर्मा का 5 साल का बेटा घर के छत पर खेल रहा था, तभी पास से जा रहा हाईटेंशन तार अचानक से लूज हो गई है, और सीधा बच्चे पर जा गिरी. जिसके बाद बच्चे को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Digital Arrest: 24 घंटे तक डर का साया... फोन उठाते ही शातिरों के ट्रैप में उलझीं नर्स, बेहद खौफनाक है कहानी

Advertisement

विद्युत व्यवस्थाओं के हाल बेहाल! 

स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि की चितरंगी ही नहीं बल्कि पूरे सिंगरौली जिले में विद्युत व्यवस्थाओं के हाल बेहाल है. जगह-जगह पर करंट लगने की घटनाएं सामने आ रही है. लेकिन स्थाई समाधान अभी तक नहीं निकल पाया है. ग्रामीणों ने जब विद्युत विभाग को शिकायत दी थी, तो आज दिन तक की उसका समाधान नहीं हुआ. क्या विभाग ऐसी घटना का इंतजार कर रहा था? 

ये भी पढ़ें- Jabalpur में नाबालिग भाई ने अपनी ही बहन को दे दी दर्दनाक मौत, सामने आई ये वजह