इंदौर एयरपोर्ट पर मुंबई की फ्लाइट में चार घंटे कैद क्यों रहे यात्री? वजह चौंकाने वाली

इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट पर (Devi Ahilya Bai Holkar Airport) पर बुधवार को एयर इंडिया की फ्लाइट के यात्रियों को भंयकर परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री फ्लाइट में यात्री 4 घंटे से भी ज्यादा समय तक बैठे रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Indore Airport: इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट पर (Devi Ahilya Bai Holkar Airport) पर बुधवार को एयर इंडिया की फ्लाइट के यात्रियों को भंयकर परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री फ्लाइट में यात्री 4 घंटे से भी ज्यादा समय तक बैठे रहे, लेकिन फ्लाइट ने टेक ऑफ (उड़ान नहीं भरी) नहीं किया. फ्लाइट के पायलट को फायर इंडिकेशन का अलार्म मिला था, लेकिन उसके बाद 4 घंटे तक पायलट को कोई जवाब नहीं आया और विमान रनबे पर ही खड़ा रहा, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

जानकारी के अनुसार, इंदौर से मुंबई (Delhi Mumabi Flight) के लिए शाम 7:30 बजे उड़ने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट (AI 2750) अभी तक इंदौर एयरपोर्ट के रनवे पर 4 घंटे से भी ज्यादा समय तक खड़ी रही. यात्रियों को तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए फ्लाइट में 7 बजे से बैठा रखा. हालांकि पायलट को एयर ट्रैफिक कंट्रोल की ओर से फ्लाइट को उड़ने की अनुमित मिल गई. उसके बाद फ्लाइट 4 घंटे की देरी से रात को 11:25 पर रवाना हुई. फ्लाइट में 163 यात्री सवार थे.

यात्रियों का कहना था कि एयर इंडिया की तरफ से किसी भी कर्मचारी ने फोन नहीं उठाया. फ्लाइट रनवे पर खड़ी रहने से यात्री और उनके परिजन परेशान हो गए थे.

ये भी पढ़ें- ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़, केमिकल से बन रहे थे पेड़े; खाद्य विभाग ने मारा छापा

Advertisement