Indore News: ठक-ठक गैंग का हुआ भंडाफोड़, मामले से जुड़े पांच शातिर हुए गिरफ्तार, जानें-पूरा मामला

Indore Police Action: इंदौर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बहुत लंबे समय से लोगों की परेशानी बने ठक-ठक गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, हाईवे पर कार से यात्रा करने वालों पर छेड़छाड़ और दुर्घटना कर भागने का आरोप लगाकर उनसे लूटपाट करता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंदौर पुलिस ने ठक-ठक गैंग पर किया बड़ा एक्शन

Indore Thak Thak Gang: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की व्यापारिक नगरी इंदौर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कई दिनों से कार सवारों और बस में अकेले यात्रा करने वाले यात्रियों को निशाना बनाने वाले ठक-ठक गैंग (Thak Thak Gang) का भंडाफोड़ हो गया है. पुलिस ने इस गैंग के कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि ठक-ठक एक ऐसा गैंग था, जो बाईपास सहित अन्य इलाकों में कार से यात्रा करने वालों पर छेड़छाड़ और दुर्घटना कर भागने का आरोप लगाकर लूटपाट करता है. ठक-ठक गैंग के सदस्यों को पुलिस ने तीन इमली बस स्टैंड के पास एक बस सवार के साथ लूट को अंजाम देते समय गिरफ्तार किया. 

ऐसे करते थे अकेले यात्रा करने वालों से लूट

इंदौर (जोन वन) के डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने ठक-ठक गैंग को लेकर बताया कि सभी पांचों आरोपी इंदौर के आजाद नगर के निवासी हैं, जो सुनसान जगहों से अकेले गुजरने वाले कार सवारों को टारगेट करते थे. पीड़ित लूट की शिकायत नहीं करते थे, इससे बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे थे. आरोपी तीन इमली बस स्टैंड से अकेले जाने वाले यात्रियों को सुनसान जगह पर रोककर बस में महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर कई बार लूट चुके हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- जंगल में टीचर ने की बड़ी गलती ! माफिया ने भी दिया पूरा साथ, अब कोर्ट ने भेजा जेल

Advertisement

ऐसे किया पुलिस ने ट्रेस

पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी लूट का पैसा ऑनलाइन भी ट्रांसफर करवाते थे. पुलिस ने उनके अकाउंट की डिटेल के आधार पर आजाद नगर के अरशद, शाहरुख, आवेश, शाहिद और सलमान को पकड़ा. इन्होंने ठक-ठक गैंग बनाने की बात खुद ही कबूली और 15 से ज्यादा लूट की वारदात किए जाने की जानकारी दी. पुलिस को इनके अकाउंट में 75 हजार रुपये के लेनदेन की जानकारी भी मिली है. इन लुटेरों के एक कियोस्क सेंटर से भी जुड़े होने की जानकारी मिली है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- CG High Court: फार्मेसी कौंसिल रजिस्ट्रार ने जारी किया था आईएमए के चेयरमैन को हटाने का आदेश, अब हाईकोर्ट ने ऐसे लगाई फटकार

Topics mentioned in this article