'मम्मी रोना मत, मैं तुम्हारा बेटा...', पत्नी से तंग आकर जान देने वाले नितिन ने लिखा था सुसाइड नोट

Indore Suicide Case: इंदौर में अतुल सुभाष जैसा मामला सामने आया है. नितिन ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिखा, जिसमें पत्नी से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कही है. वहीं, उसने मां से न रोने के लिए अपील की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नितिन ने आत्महत्या से पहले दो पन्नों का सुसाइड नोट लिखा.

Nitin Suicide Case: इंदौर में बीती रात एक घटना सामने आई, जिसने सभी के होश उड़ा दिया. शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले नितिन ने खुदकुशी कर एक पत्र अपनी मां और एक पत्र सभी युवाओं के लिए लिखा. अपने पत्र में युवाओं को शादी न करने की सलाह दी और इसी के साथ भारत के कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए.

एनडीटीवी से बातचीत के दौरान नितिन के परिवार वालों ने बताया कि आर्य समाज पद्धति से दोनों की लव मैरिज हुई थी. शादी को 6 साल हो गए थे. वहीं, लड़की और उसके परिवार वाले लगातार दहेज लौटाने की बात कर रहे थे. हालांकि नितिन के परिवार वालों ने बताया कि आर्य समाज पद्धति से शादी होने के कारण किसी प्रकार का दहेज नहीं लिया गया था.

लड़की अलग रहने का बना रही थी दबाव

लड़की लगातार नितिन पर अलग रहने का दबाव बना रही थी. कुछ समय पहले जब वह अपने घर मायके गई थी, तब से वह लौटकर ससुराल नहीं आई. आरोप है कि नितिन के परिवार वालों को उसके बच्चों से बात नहीं करने दे रही थी. दहेज लेने के आरोप में नितिन की मां और बड़े भाई को राजस्थान मे जेल भी जाना पड़ा था. हालांकि सच्चाई सामने आने पर उन्हें रिहा कर दिया गया.

परिवार वालों ने यह भी आरोप लगाया कि जेल से छोड़ने के लिए पुलिस कर्मियों ने राजस्थान में उनसे 50 हजार की मांग भी की थी, गरीब होने के कारण वह भुगतान नहीं कर पाए. बयान दर्ज करवाने के लिए उन्हें तीन से चार बार इंदौर से राजस्थान बुलाया गया.

ये भी पढ़ें- Indore : भंवर सिंह शेखावत का लुक रखना पड़ा भारी, वायरल कांस्टेबल ने सबके सामने मांगी माफ़ी

Advertisement

लड़की ने मांगा एक लाख का सामान

लड़की ने जो लिस्ट पुलिस स्टेशन में जमा करवाई थी, उसके अनुसार नितिन के परिजनों को करीब 1 लाख तक का सामान लौटाना था. इसे नितिन के परिवार वालों ने ठुकराते हुए बताया कि आज तक उन्होंने किसी प्रकार का दहेज नहीं लिया. नितिन के बड़े भाई ने भारतीय कानून व्यवस्था के बारे में बात करते हुए बताया कि सभी बेटी बचा रहे हैं, पर बेटों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा. अब इस कानून में बदलाव की जरूरत है.

ये भी पढ़ें नक्सलियों के शवों में विस्फोटक की आशंका, पहली बार पोस्टमार्टम से पहले हो रहा है X RAY

Topics mentioned in this article