Indore Old Shastri Bridge: इंदौर शहर के सबसे पुराने पुलों में शुमार शास्त्री ब्रिज में रविवार को अचानक 5 फीट का गड्ढा उभर आया. गनीमत रही कि ब्रिज में जब 5 फीट गड्ढा उभरा, तब पुल पर आवाजाही कम थी, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. नगर निगम की टीम जब किसी और काम से पुल के पास पहुंची थी तब पता चला कि पुल के नीचे चूहों ने बिल बना रखे थे, जिस वजह से मिट्टी खोखली हो गई और गड्ढा हो गया था.
ये भी पढ़ें-नेशनल पार्क के बाहर वनकर्मियों ने छोड़ दिया मगरमच्छ, चहलकदमी करते हुए कॉलोनी पहुंचा, देख उड़े लोगों के होश!
ब्रिज के पंजाब नेशनल बैंक के सामने वाले हिस्से में गड्ढे उभरे नजर आए
जानकारी के अनुसार, नगर निगम ने सोमवार को ब्रिज का निरीक्षण किया और मजदूरों को बुलाकर मरम्मत का काम पूरा कर लिया. बता दें कि कुछ महीने पहले इसी ब्रिज की एक भुजा पर गड्ढे होने लगे थे. वहीं, अब सड़क धंसने से जिम्मेदार अधिकारी सवालों के घेरे में हैं.
प्राथमिक जांच में सामने आया हैं कि यहां गड्ढा चूहों की वजह से बना है. चूहों ने ब्रिज के नीचे बिल बनाए, जिसके चलते सड़क का माल खोखला पड़ने लगा.
करीब सात दशक पुराने शास्त्री ब्रिज को चूहों ने कुतर कर बना रखे हैं बिल
गौरतलब है इंदौर का यह शास्त्री ब्रिज लगभग 70 साल से भी पुराना बताया जा रहा है. 7 दशक पुराने ब्रिज को चूहों ने कैसे कुतर दिया, इसको लेकर अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं कि कितने दिनों से पुल के रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था.