विंध्य को मिली बड़ी सौगात, इंदौर-रीवा फ्लाइट सेवा शुरू, यात्रियों संग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी हुए सवार

Flight Indore To Rewa: विध्य और मालवा क्षेत्र में फ्लाइट सेवा का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए सोमवार का दिन बड़ा दिन था. इंदौर एयरपोर्ट से रीवा के लिए उड़ान भरते ही यात्रियों की आंखों में चमक उठी. फ्लाइट में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी सवार थे, जिससे यात्रियों को उत्साह और दोगुना हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MAJOR GIFT TO VINDHYA REGION, FLIGHT SERVICE BEGINS BETWEEN INDORE TO REWA

Flight To Rewa: मालवा और  विंध्य क्षेत्र को आज बड़ी सौगात मिली, जब इंदौर एयरपोर्ट से रीवा के लिए फ्लाइट सेवा की शुरुआत हो गई. इंदौर से रीवा के लिए शुरू हुई पहली फ्लाइट ने इंदौर एयरपोर्ट से भारी संख्या में यात्रियों के साथ रीवा के लिए उड़ान भरी. फ्लाइट में यात्रियों का उत्साहवर्धन करने के लिए खुद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी सवार थे.

विध्य और मालवा क्षेत्र में फ्लाइट सेवा का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए सोमवार का दिन बड़ा दिन था. इंदौर एयरपोर्ट से रीवा के लिए उड़ान भरते ही यात्रियों की आंखों में चमक उठी. फ्लाइट में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी सवार थे, जिससे यात्रियों को उत्साह और दोगुना हो गया.

ये भी पढ़ें-MI-17 हेलिकॉप्टर से बाघिन ने तय किया हवाई सफर, पहली बार मध्य प्रदेश से राजस्थान में टाइगर का हुआ ट्रांसलोकेशन

इंदौर से करीब 50 यात्रियों ने टिकट बुक करवाई थीं

गौरतलब है इंदौर से रीवा के लिए सोमवार को शुरू हुई पहली फ्लाइट में इंदौर से करीब 50 यात्रियों ने टिकट बुक करवाई थी. इंडिगो एयरलाइंस द्वारा शुरू की गई फ्लाइट में खास तौर पर चित्रकूट दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालु शामिल रहे, यात्रियों में इस नई हवाई सेवा को लेकर जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला.

पहले दिन 40 यात्रियों के साथ मंत्री भी रवाना हुए

रीवा के लिए फ्लाइट में सवार यात्रियों ने कहा कि इंदौर–रीवा फ्लाइट शुरू होने से दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी और समय की भी बड़ी बचत होगी. उन्होंने बताया कि इंदौर से रीवा का सफर पहले कई घंटों में पूरा होता था, अब वह मिनटों में संभव हो गया है, इंदौर एयरपोर्ट से पहले दिन 40 यात्री मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ रवाना हुए.

ये भी पढ़ें-Police Constable Recruitment: छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर रार, प्रक्रिया पर उठे सवाल, आंदोलनरत छात्रों से क्या बोले डिप्टी CM

Advertisement
रीवा के लिए फ्लाइट में सवार यात्रियों ने कहा कि इंदौर–रीवा फ्लाइट शुरू होने से दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी और समय की भी बड़ी बचत होगी. उन्होंने बताया कि इंदौर से रीवा का सफर पहले कई घंटों में पूरा होता था, अब वह मिनटों में संभव हो गया है.

विंध्य और मालवा क्षेत्र के विकास के लिए अहम कदम

इंदौर से रीवा के लिए शुरू हुए फ्लाइट सेवा के फैसले का स्वागत करते हुए यात्रियों ने कहा कि, इसे विंध्य और मालवा क्षेत्र के विकास के लिए अहम कदम बताया है. फ्लाइट के साथ एक नई उम्मीद पर सवार यात्रियों ने कहा कि उन्हें आशा है कि इससे पर्यटन, व्यापार और आवागमन को नई गति मिलेगी.

ये भी पढ़ें-जालसाजों ने खड़े-खड़े बेच दी न्यूरोलॉजिस्ट की 20 बीघा जमीन, ऐसे हुआ करोड़ों की जमीन का घोटाला, 12 के खिलाफ केस दर्ज

Advertisement