Indore Contaminated Water Death: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दूषित पानी से हुए इंदौर में हुई मौत के सरकारी आंकड़ों पर सवाल उठाया है. सोमवार को जारी एक बयान में पटवारी ने दावा किया कि हादसे में 17 नहीं, बल्कि उससे अधिक लोगों ने अपनी जवान गंवाई है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर मौत के आंकड़ों में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-Special Report: धीरे-धीरे शहर की ओर बढ़ रही जीवनदायिनी नदी बेतवा, विदिशा के भविष्य के लिए बन रही खतरा
17 नहीं, इंदौर में अब तक हो चुकी है 30 मौत
जीतू पटवारी ने अपने बयान में दावा किया है कि इंदौर में दूषित पानी से 17 लोगों से अधिक लोगों की मौत हुई है. उनके मुताबिक अभी तक इंदौर में 30 से अधिक लोग दूषित पानी के शिकार होकर काल के गाल में समा चुके हैं, लेकिन जनता से सच्चाई छुपायी जा रही है. उन्होंने कहा कि उनके नेताओं को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा, क्योंकि पोल खुल जाएगी.
सरकार मौत के आंकड़ों में कर रही है हेराफेरी
पटवारी ने मोहन सरकार पर इंदौर में दूषित पानी से हुई मौत के आंकड़ों को छुपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के भ्रष्टाचार के कारण लोगों की मौत हो रही है. उन्होंने कहा कि इंदौर में प्रति व्यक्ति पानी का खर्चा 10 हजार रुपए है, लेकिन फिर लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी मुहैया नहीं करवा पा रही है.
ये भी पढ़ें-एमपी में कंपकंपी के बीच वायरल हुआ मासूम मोनाली का वीडियो, हॉट केक बना कलेक्टर से छुट्टी की अपील का VIDEO
ये भी पढ़ें-बहुमूल्य ‘शजर पत्थर' उगलती है एमपी की यह नदी, दुनिया की इकलौती नदी जहां मिलता है ये बेशकीमती रत्न
राहुल गांधी भी आ सकते हैं 11 जनवरी को इंदौर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 11 जनवरी को पीड़ित परिवारों से मिलने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इंदौर आ सकते हैं. उन्होंने साथ लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो जनता से अपील करते हैं कि वो कांग्रेस के निकाले जा रहे मार्च में शामिल हो ताकि सरकार को जगाया जा सके.
'हमें जी राम जी योजना के नाम से दिक्कत नहीं'
मनरेगा का नाम बदलने और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की किसान यात्रा पर पर टिप्पणी करते हुए पटवारी ने कहा कि, हमें जी राम जी योजना के नाम से दिक्कत नहीं, लेकिन इन्होंने राज्य को 40 फीसदी पैसे का हिस्सा देने का फैसला लेकर योजना का कत्ल किया है. राज्य के पास बजट में पैसा ही नहीं, वो लगातार कर्ज ले रही है.
ये भी पढ़ें-देश के स्वच्छतम शहर इंदौर में 11 मौतों का गुनहगार कौन? जांच रिपोर्ट में हुआ हैरतअंगेज खुलासा!