Indore Bulldozer Action: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर सड़क निर्माण के लिए बाधक आ रहे घर दुकान और अन्य हिस्सों पर नगर निगम ने एक्शन लिया है. सोमवार को लगभग 40 बाधक हिस्सों पर निगम ने अपना बुलडोजर चलाया गया. इस बीच शहर में हड़कंप मच गया.
किया जाना है सड़क चौड़ीकरण का काम
शहर के ट्रेजर टाउन से लेकर बिजलपुर तक सड़क चौड़ीकरण का काम किया जाना है. इसके लिए पहले ही रहवासी और दुकान मालिकों को नोटिस दे दिया गया था. कई लोगों ने बाधक आ रहे हिस्सों को खुद ही हटा दिया. वहीं जिन्होंने नहीं हटाया उन पर नगर निगम ने बुलडोजर एक्शन लिया है.सोमवार सुबह से ही बड़ी संख्या में नगर निगम का रिमूवल अमला और पुलिस मौके पर मौजूद थी. करीब 3 घंटे चले इस कार्रवाई में बाधक हिस्सों को हटाया गया.
अफसरों का दावा- पहले ही दे दिया गया था नोटिस
हालांकि निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने मीडिया से चर्चा में बताया कि सभी मकान और दुकान मालिकों को नोटिस पहले ही भेज दिया गया था. तो वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें नोटिस 2 दिन पहले यानी शनिवार को ही मिला. शनिवार और रविवार होने की वजह से कोर्ट बंद था और स्टे का नोटिस नहीं ले सके और सोमवार सुबह से ही नगर निगम टीम ने हटाने का काम शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें थाने में वकील से मारपीट के बाद जोरदार हंगामा, SSP ने TI सहित 5 पुलिस कर्मियों को किया लाइन अटैच
ये भी पढ़ें यादें 2025...छत्तीसगढ़ में उपलब्धियों, चुनौतियों और बदलावों का रहा ये साल, कई यादें भी पीछे छोड़ गया