विज्ञापन

Indore Nigam Palika Budget: इंदौर नगर निगम पालिका का 2025-26 का बजट, 8238 करोड़ रुपये का है प्रस्ताव

Indore Nigam Palika News: गुरुवार को इंदौर निगम पालिका का बजट प्रस्तावित है. पुष्यमित्र भार्गव 8238 करोड़ रुपये का ई-बजट पेश करेंगी. इसमें कई विकास कार्य शामिल किए जाएंगे. आइए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं.

Indore Nigam Palika Budget: इंदौर नगर निगम पालिका का 2025-26 का बजट, 8238 करोड़ रुपये का है प्रस्ताव
इंदौर निगम पालिका का बजट पेश

Indore News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर निगम पालिका (Indore Nigam Palika) का बजट गुरुवार को पेश होना हैं. इंदौर नगर निगम पालिका का 2025-26 का बजट पुष्यमित्र भार्गव द्वारा पेश किया जाएगा. ये ई-बजट 8238 करोड़ रुपये का प्रस्तावित बजट है. बजट में कई विकास कार्य शामिल होंगे. इंदौर बजट (Indore Budget) में विकास के कार्यों के साथ-साथ नगर निगम के नए संसाधनों और नगर निगम की नई बिल्डिंग के लिए भी बजट रहेगा.

इन निर्माण कार्यों के लिए खास बजट

इंदौर में नमामि गंगे योजना सहित स्टेडियम निर्माण और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की क्षमता बढ़ाने पर निगम के बजट में जोर रहेगा. बजट में कोई नया टैक्स नहीं लाया जाएगा. ड्रेनेज घोटाले को लेकर हंगामेदार बजट सम्मेलन होने की संभावना है. 100 करोड़ी फर्जी बिल घोटाले पर महापौर बोले कि बिल घोटाले के आरोपी जेल में बंद हैं. जांच एजेंसियों से इस नुकसान की भरपाई होगी. साथ ही, इस साल निगम का अपना पोर्टल शुरू हो जाएगा.

स्वामी विवेकानंद की लगेगी प्रतिमा

इंदौर निगम पालिका के बजट में स्वामी विवेकानंद की 39 फ़ीट ऊंची प्रतिमा लगाने को लेकर भी बजट पेश किया जाएगा. जोमाटो की तर्ज पर अब डिजिटल तरीके से कचरा कलेक्शन होगा. इसे ऑर्डर देकर लोग बुला सकेंगे. इसके लिए खास ऐप की शुरुआत को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जानकारी दी. बजट सत्र से पहले महापौर की पत्नी जूही भार्गव ने दही मिश्री खिलाकर उन्हें रवाना किया.

ये भी पढ़ें :- Tendu Fruits: एमपी और छत्तीसगढ़ में इन दिनों तेंदू की बहार, जानिए इस जंगली फल के फायदे

वन नेशन, वन इलेक्शन का प्रस्ताव

इस बजट सम्मेलन में "वन नेशन, वन इलेक्शन" के समर्थन में प्रस्ताव लाएगी, जिसका समर्थन देश के कई नगर निगमों ने पहले ही किया है. इस सम्मेलन में बजट से संबंधित कोई नया टैक्स पेश नहीं किया जाएगा, जिससे शहरवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है. वही इस बजट सत्र के दौरान ड्रेनेज घोटाले को लेकर हंगामे की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि यह मुद्दा पिछले कुछ समय से गरमाया हुआ है. इस बीच, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बजट सत्र की शुरुआत से पहले पूजन अर्चन कर अपने निवास से रवाना हुए.

ये भी पढ़ें :- Accident: फसल काट रहे थ्रेसर में समा गया युवक, मौत के बाद परिजनों ने किया हाईवे जाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close