Heart Attack Death: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में मौजूद एक फैक्ट्री के दरवाजे पर एक कर्मचारी (32) ने दम तोड़ दिया. साइलेंट अटैक की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सावेर रोड कि इस फैक्ट्री में कर्मचारी कैलाश काफी लंबे समय से काम करता था. वहीं, आज अचानक उसकी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
जहां एक तरफ पुलिस को साइलेंट अटैक की आशंका है तो वहीं, परिवार वाले इसे फैक्ट्री की लापरवाही बता रहे हैं. सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरीके से फैक्ट्री से बाहर जाते समय कैलाश जमीन पर गिर गया और वही मौके पर मौत हो गई.
पुलिस ने हादसे के बाद फैक्ट्री के सीसीटीवी अपने कब्जे में कर लिए हैं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मारुति नगर इंदौर में रहने वाला कैलाश अपने भाई, पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इंदौर में पिता और बेटी ने तोड़ा दम
वहीं, इंदौर में सिमरोल इलाके में सोमवार रात हुए हादसे में पिता और एक साल की बेटी की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार कार दोनों को टक्कर मारती हुई वहां से निकली. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि पिता की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. परिवार किसानी के काम से जुडा हुआ है.
ये भी पढ़ें- Damoh Mission Hospital: फर्जी डॉक्टर वाले मिशन अस्पताल पर लगा ताला, CMHO ने रद्द किया लाइसेंस