इंदौर में धर्म छिपाकर दोस्ती, फिर प्यार और ज्यादती... आरोपी ने युवती को सिगरेट से दागा, दोस्तों से भी कराया रेप

Indore Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर में love jihad जैसा मामला सामने आया है. जहां एक Muslim youth ने अपनी पहचान छिपाकर युवती से दोस्ती की और फिर उसके साथ rape किया. आरोपी ने अपने दोस्तों से भी युवती का दुष्कर्म कराया. साथ ही उसके ऊपर Religion change का भी दबाव बनाया. जानिए क्या है पूरा मामला?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Indore love Jihad: इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ पहले दोस्ती, प्यार और फिर दरिंदगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने पहले खुद को हिंदू बताकर युवती से दोस्ती की, फिर उसे झांसे में लेकर दुष्कर्म किया और सिगरेट से भी दागा. इतना ही नहीं, आरोपी ने अपने दोस्तों से भी युवती के साथ दुष्कर्म कराया और धर्म परिवर्तन के लिए ब्लैकमेल किया. आरोपी की ज्यादती से तंग आकर युवती ने पुलिस से मदद मांगी. आरोपी न सिर्फ युवती को यातनाएं देता था बल्कि अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महीनों तक ज्यादती करता रहा. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

फर्जी नाम बताकर की दोस्ती 

पुलिस के अनुसार, 2023 में पीड़िता नौकरी की तलाश में थी, इस दौरान उसकी मुलाकात आरोपी इरफान अली से हुई जिसने अपना नाम "हैप्पी पंजाबी" बताया. कुछ दिनों की बातचीत के बाद रिश्ता आगे बढ़ गया. इस बीच आरोपी ने युवती को होटल में मिलने बुलाया. जहां उसने उसे सिगरेट पीने को दी, जिसके बाद वह बेहोश हो गई. इस दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया, जिसके बाद में ब्लैकमेलिंग के लिए इस्तेमाल किया.

ये भी पढ़ें: मेकैनिक की बेटी मुस्कान DSP बनीं, MPPSC 2023 में हासिल की छठी रैंक, क्या है कहानी

दोस्तों से कराया रेप, सिगरेट से दागा शरीर

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सिर्फ आरोपी इरफान अली ने ही उसके साथ दुष्कर्म नहीं किया, वह अपने दोस्तों से भी उसका रेप कराता था. विरोध करने पर उसे सिगरेट से दागता और मारपीट करता था. युवती ने शरीर पर कई जगह जलने के निशान भी बताए जा रहे हैं.  

धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव  

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी इरफान अली ने उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर किया. वह युवती पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाता था. ऐसा नहीं करने पर और किसी को कुछ भी बताने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में शुरू की थी तैयारी, पहले बनीं GST इंस्पेक्टर, MPPSC में मिली 12वीं रैंक, किसान की बेटी मोना अब डिप्टी कलेक्टर

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी इरफान अली के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर क्लब और पार्टियों में ड्रग सप्लाई करने का भी आरोप है. विजयनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें...

Chhattisgarh News: यहां बाघ है... बारनवापारा में टाइगर की दस्तक से बढ़ी हलचल, वन विभाग अलर्ट मोड पर

'तू छोटी जाति का, मेरे साथ...', 'शर्मा' से यारी युवक तो पड़ी भारी, गंभीर हालत में पहुंचा अस्पताल, जानें मामला

Topics mentioned in this article