Indore News: पब में पार्टी के दौरान विवाद पर जमकर हुई तोड़फोड़, वायरल वीडियो में देखें दहशत का ये मंजर

Cime News: इंदौर में एक पब के बाहर आर्मी के जवान और अन्य लोगों के बीच जमकर विवाद हुआ. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तुरंत ही पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंची। देर रात तक यहां माहौल बेहद गरम रहा. 

विज्ञापन
Read Time: 12 mins

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) शहर में एक पब में आर्मी के जवान और अन्य लोगों के बीच विवाद हो गया. यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ा कि यहां तोड़फोड़ शुरू हो गई. ये मामला यहीं नहीं थमा. इसके बाद क्लब के बाहर भी दो पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरा मामला इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र  का है. 

#Indore: पब में पार्टी के दौरान विवाद पर जमकर हुई तोड़फोड़, वायरल वीडियो में देखें दहशत का ये मंजर

पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/hewPz8Ps5J pic.twitter.com/WXMenMehZx

— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) January 28, 2024 >

इस बात को लेकर हुआ विवाद 

दरअसल, इंदौर के मिथ्या पब में शनिवार की रात को पार्टी चल रही थी. इस बीच आर्मी के एक जवान और यहां मौजूद अन्य लोगों के बीच विवाद शुरू हुआ. जवान का आरोप था कि उसे धक्का दिया गया. इसी बात पर विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान क्लब के अंदर बोतलें भी फोड़ दी गई. यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. मारपीट की घटना क्लब के बाहर हुई. इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, तो पुलिस मौके पर पहुंची और इस पूरे मामले को शांत कराया. इस विवाद के बाद पुलिस ने पब के बाहर बड़ी संख्या में जवानों की तैनात कर दिया. 

ये भी पढ़ें केजरीवाल की राह पर मोहन सरकार, MP में बनाए जाएंगे 730 पीएम श्री स्कूल, इन सुविधाओं से किए जाएंगे लैस

Advertisement

पुलिस कर रही है जांच 

इधर, इस घटना के संबंध में थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. इब पुलिस इसकी जांच कर रही है कि खुद को आर्मी का जवान बताने वाला युवक वाकई आर्मी का जवान है, या नहीं. इस संबंध में जांच अधिकारी एसीपी तुषार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं, विजय नगर थाने के TI सीबी सिंह ने बताया कि घटना के वक़्त दोनों पक्ष शराब के नशे में थे. एक पक्ष थाना पहुंचा था, लेकिन परिजनों ने FIR दर्ज नहीं कराई. खुद को आर्मी का जवान बताने वाला युवक पुलिस के पहुंचने के पहले ही जा चुका था. इस मामले में अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. लेकिन CCTV फुटेज निकालकर मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें Gwalior: बच्चों ने ईमानदारी की पेश की मिसाल, पुलिस ने कंधे पर बैठाकर मेला घुमाया, जानिए, क्या है पूरा मामला

Advertisement

Topics mentioned in this article