Indore Cyber Crime: गेमिंग एप डेवलपर से ठगी के बाद ब्लैकमेलिंग, चाइनीज एक्सचेंज के जरिए पेमेंट की मांग

Indore Cyber Crime का मामला सामने आया है, जहां एक Gaming App Developer से पहले ठगी की कोशिश और फिर Blackmailing की गई. आरोपियों ने Chinese Crypto Exchange के जरिए पेमेंट की बात की और मना करने पर परिवार की फोटो एडिट कर वायरल कर दी. पुलिस ने आरोपी नंबर ट्रेस कर IT Act के तहत FIR दर्ज की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Indore Cyber Crime: मध्य प्रदेश के इंदौर के लसूडिया पुलिस थाना इलाके में गेमिंग एप्लीकेशन डेवलपमेंट कंपनी के साथ साइबर ठगी और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया है. आरोपियों ने डेवलपर से नया Gaming App बनवाया और भुगतान Chinese Crypto Exchange के माध्यम से करने की बात कही.

गेमिंग अप्लीकेशन डेवलपर ने जब Indian Currency में भुगतान मांगा तो आरोपियों ने उसके परिवार के फोटो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर कंटेंट वायरल कर दिया. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

दरअसल, इंदौर के एक Software Engineer को व्हाट्सएप के माध्यम से गेमिंग एप्लीकेशन बनाने का काम मिला था, जिसके बाद उन्होंने गेमिंग एप्लीकेशन तैयार कर व्यापारी को भेज दिया. लेकिन गेमिंग एप्लीकेशन खरीदने वालों ने इसका भुगतान Chinese Stock Exchange की Dark Web के माध्यम से करने की बात कही. डेवलपर ने INR Payment करने के लिए कहा, जिससे खरीददार नाराज हो गए और उन्होंने दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से डेवलपर को व्हाट्सएप पर परेशान करना शुरू किया.

इतना ही नहीं, उन्होंने डेवलपर के परिजनों की आपत्तिजनक तस्वीरें एडिट कर भेज दीं और फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर इन्हें प्रसारित कर बदनाम करने की कोशिश भी की. इस ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़ित ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मामला सामने आने के बाद लसूडिया थाना पुलिस ने IT Act और सोशल मीडिया स्टॉकिंग की विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज करते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. दोनों संदिग्ध नंबरों को ट्रेस कर आरोपियों की पहचान की जा रही है.