Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर में नंदलालपुरा इलाके में 24 किन्नरों के फिनाइल पीने का मामला सामने आया है. इस मामले के बाद हड़कंप मच गया है. सभी को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें दो की हालत गंभीर है. इस घटनाक्रम के बाद किन्नरों का बयान भी सामने आया है. पूरा मामला किन्नरों के दो गुटों के बीच विवाद और रेप से जुड़ा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लगाए ये आरोप
किन्नर ने बताया कि किन्नर समाज के 2 गुटों में विवाद के बाद दो पत्रकारों का इनके घर आना-जाना बढ़ने लगा. दोनों मीडियाकर्मी किन्नरों को ब्लैकमेल करते थे. किन्नर ने दोनों पत्रकारों पर रेप के आरोप लगाए और बताया कि घटना 3 महीने पहले की है. अक्षय और पंकज ने अपराध किया है. आज किन्नर भी सुरक्षित नहीं हैं.
ये भी आरोप
किन्नरों ने आरोप लगाया कि इन दोनों पत्रकारों ने डेढ़ लाख रुपये भी लिए हैं. किन्नर का कहना है कि उससे जबरदस्ती संबंध बनाए गए और किसी को बताने पर परिणाम भुगतने की भी धमकी दी थी. इन सभी आरोपों की पुलिस जांच कर रही है. एमवाय अस्पताल के CMHO माधव हसानी ने बताया 24 किन्नरों द्वारा घर में सफाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला फिनाइल पी लिया है. सभी की हालत स्थिर है , 2 को ऑब्जरवेशन में रखा गया है.
ये भी पढ़ें Cough Syrup Case: डॉक्टर प्रवीण सोनी ने ली हाईकोर्ट की शरण, आज जमानत अर्जी पर होगी सुनवाई
ये भी पढ़ें 30 किन्नरों ने एक साथ पिया जहर; कई की हालत गंभीर, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल