Indore Bus Accident: खाई में गिरी प्रयागराज से लौट रहे तीर्थ यात्रियों से भरी बस,10 से ज्यादा यात्री घायल

Indore: तीर्थ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस घटना में 10 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Indore Bus Accident: मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर है. यहां तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस घटना में 10 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. घटना जिले के इंदौर सिमरोल रोड की है. सिमरोल थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ये सभी प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होकर लौट रहे थे. 

ऐसे हुआ हादसा 

जानकारी के मुताबिक गुजरात से कुछ तीर्थ यात्री बस में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ गए हुए थे. यहां स्नान के बाद ये सभी ओंकारेश्वर के लिए जा रहे थे. मंगलवार की सुबह इंदौर सिमरोल रोड पर बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस घटना के बाद चीख-पुकार मचने लगी. यहां से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को कॉल किया.

बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस घटना में दो लों गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरा निपटान मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई आज, सरकार पेश करेगी अपनी रिपोर्ट

अस्पताल में चल रहा है इलाज

बताया जा रहा है कि इन सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से इंदौर एमवाय अस्पताल रेफर किया गया है. जहां डॉक्यर्स की टीम उनका इलाज कर रही है. इधर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस की जोंच के बाद ही हादसे का सही कारण पता चल पाएगा. 

ये भी पढ़ें भिंड-इटावा NH 719 पर भीषण हादसा! मौतों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 5, कई घायल, सड़क पर लगा लंबा जाम

Advertisement

Topics mentioned in this article