Indore Breaking News : इंदौर के महू में भारत की जीत के बाद 2 पक्षों में बड़ा विवाद हो गया. यहां जमकर पत्थर बाजी और आगजनी की घटना हुई है. वाहनों में तोड़फोड़ की गई. अक्रोशित उपद्रवियों ने पेट्रोल बम भी फेंके हैं. पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस की मदद ली.स्थिति बिगड़ते देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. रिजर्व फोर्स भी बुलाया गया. महू में तनाव की स्थिति है. दो जगहों पर आगजनी की घटना घटित हुई है. पुलिस लगातार स्थिति काबू में करने के लिए प्रयासरत है. इंदौर से वरिष्ठ अधिकारियों की टीम महू पहुंचनी है.
घटना स्थल पर चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में भारत- न्यूजीलैंड के बीच फाइलन मुकाबले का लोग आनंद ले रहे थे. लोगों की नजर मैच पर पूरी तर टिकी हुई थी. सबको इंतजार था जीत के जश्न का. और जैसे ही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 ओवर में चार विकेट से जीत दर्ज की, तो लोग खुशी से झूम उठे. जश्न और जुलूस मनने लगे. इसी दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. टीम इंडिया की जीत का जश्न मना रहे लोगों पर पथराव कर दिया गया. खूब तोड़पोड़ की गई. घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस की टीम हालत को काबू करने में लगी हुई है.
पटाखे फोड़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद
स्तिथि बिगड़ते देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी मौके पर हैं. रिजर्व फोर्स बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि जुलूस के दौरान पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद शुरू हुआ. इसके बाद तनाव बढ़ गया. घटनाक्रम में 2 घर, 4 दुकान और एक मैजिक वाहन को नुकसान पहुंचा है.महू के जामा मस्जिद के पास की घटना है.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 Final: भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी, फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया