इंदौर जिले में जिला प्रशासन ने बड़ी और एकसाथ कई मोर्चों पर कार्रवाई करते हुए अवैध फटाखा कारोबार पर करारा प्रहार किया है. कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर जिले के हातोद, सांवेर, बिचौलीहप्सी, राऊ और देपालपुर सहित अन्य क्षेत्रों में एक साथ 6 स्थानों पर व्यापक छापामार कार्रवाई की गई.
इस संयुक्त अभियान में प्रशासनिक अमले ने बड़ी मात्रा में बारूद और अवैध फटाखे जप्त किए. साथ ही कई अवैध फैक्ट्रियों, गोदामों और दुकानों को सील किया गया. कार्रवाई के दौरान जहां-जहां अवैध निर्माण पाए गए, उन्हें भी तत्काल ध्वस्त कराया गया. मामले में संलिप्त आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.
हातोद में सबसे बड़ी कार्रवाई
आज की कार्रवाई का सबसे बड़ा केंद्र हातोद क्षेत्र रहा, जहां लगभग 100 किलो अवैध रूप से संग्रहित बारूद जप्त किया गया. यहां एक फार्म हाउस में अवैध पटाखा (सुतली बम) फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. प्रशासन ने मौके पर मौजूद अवैध गोदाम और 10 हजार वर्गफीट में बने शेड को ध्वस्त कर दिया. साथ ही बिजली कनेक्शन की डीपी भी हटाई गई.
यह कार्रवाई एडीएम श्री रोशन राय, एसडीएम श्री विनोद राठौर सहित राजस्व और पुलिस अमले द्वारा संयुक्त रूप से की गई. अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन की नजरों से बचने के लिए आरोपी ने फार्म हाउस में गाय का शेड बनाकर 8 गाय पाल रखी थीं, ताकि यह आभास हो कि वहां केवल पशुपालन हो रहा है.
फार्म हाउस और आरोपी का विवरण
सोनगिर तहसील, हातोद स्थित चावड़ा कृषि फार्म हाउस (लगभग 10 हजार वर्गफीट) कृषि भूमि सर्वे क्रमांक 26, रकबा 3.153 हेक्टेयर पर बना है. यह भूमि हितेंद्र सिंह और आदित्यराज (निवासी ग्राम सोनगिर) के नाम पर दर्ज है. इस भूमि को राहुल अग्रवाल (41/1 विद्या पैलेस कॉलोनी, इंदौर) ने 26 मार्च 2025 से किराये पर लिया था. इसके बाद उसने यहां शेड बनवाकर पिछले लगभग 15 दिनों से सुतली बम निर्माण का अवैध कार्य शुरू कर दिया.
गिरफ्तार आरोपी और जप्त सामग्री
मौके से विजय (26 वर्ष), सागर (34 वर्ष) और रंजीत को हिरासत में लिया गया. साथ ही मारुति सुपरकैरी वाहन (MP 09 AG 2508) और महिंद्रा वीरो (बिना नंबर) जप्त की गईं. दोनों वाहनों में तैयार सुतली बम और भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद हुआ.मुख्य आरोपी राहुल अग्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी.