इंदौर : बंद पड़े घरों में चोरी करने वाले 5 बदमाश दबोचे, सरगना खालिस्तानियों को भी देता था हथियार

मुख्य आरोपी राजेंद्र सिंह बर्णवाल पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसे दिल्ली पुलिस ने 2021 में करीब 18 पिस्टलों के साथ गिरफ्तार किया था. उस समय इस पर खलिस्तानी आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने का आरोप था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इंदौर की अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने शहर में चोरी की वारदातो को अंजाम देने वाले 5 बदमाशों को धर दबोचा है.
इंदौर:

इंदौर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने 5 बदमाशों को धर दबोचा है. दावा है कि इन पांचों ने शहर में 1 अगस्त से 20 अगस्त के बीच सिलसिलेवार चोरी की वारदातो को अंजाम दिया है. उनसे पूछताछ में पता चला कि इन बदमाशों ने 15 घरों को निशाना बनाने का प्रयास किया पर 3 घरों में चोरी करने में सफल रहे. पुलिस ने बताया कि गैंग का सरगना कुख्यात बदमाश राजेंद्र सिंह बर्णवाल है. इसके साथ बादल, राजेश, सिद्धार्थ और बलवंत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.

रेकी कर घटना को देते थे अंजाम

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी राजेंद्र बर्णवाल, बलवंत सिंह और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पूरे शहर में रेकी करता था. रेकी कर ये बंद पड़े घरों को चिन्हित कर वारदात को अंजाम देते थे. अगस्त महीने में इन्होंने कुल 15 घरों को निशाना बनाया. जिनमें से गुलजार कालोनी, राऊ चौराहा राजेंद्र नगर और ग्रीन पार्क कालोनी स्थित 3 घरों में चोरी करने में इन्हें सफलता भी मिली. इन बदमाशों ने इन घरों से कुछ नगदी और सोने चांदी के सिक्के चुराए हैं. चोरी किया गया सामान इन्होंने सुनार की दुकान में बेच दिया है, जिसे पुलिस बरामद करने में लगी है.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि ये अपरधाी पहले शहर भर के बंद पड़े मकानों की रेकी करते थे उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. 

Advertisement

पूर्व में खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने का है आरोप

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक मुख्य आरोपी राजेंद्र सिंह बर्णवाल पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसे दिल्ली पुलिस ने 2021 में करीब 18 पिस्टलों के साथ गिरफ्तार किया था. उस समय इस पर खलिस्तानी आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने का आरोप था. पूछताछ में पता चला कि राजेंद्र बर्णवाल ने इससे पहले उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कई गैंगस्टर्स को हथियार सप्लाई किया है. इसके अलावा ये चोरी के कई मामलों पर धार, सेंधवा और दिल्ली में गिरफ्तार हो चुका है. राजेंद्र बर्णवाल मुख्य रूप से ताला-चाबी बनाने का काम करता है. इसके साथ ही ये अवैध रूप से हथियार बनाने और उसे सप्लाई करने का काम करता है.

Advertisement