इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर एक परिवार के साथ हुई लूटपाट, लाखों का माल लूटकर फरार हुए आरोपी 

MP News: इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन एक परिवार के साथ लूटपाट की वारदात हुई है. आरोपी लाखों का माल लूटकर फरार हो गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर शनिवार को पावागढ़ दर्शन करने जा रहे एक परिवार के साथ बड़ी लूट की वारदात सामने आई है. घटना धार जिले के तिरला थाना क्षेत्र के खरमपुरा फाटे और चिकलिया के बीच हुई.

जानकारी के अनुसार गुजरात का परिवार संजय प्रजापति, उनकी भाभी और पांच बच्चे उज्जैन से पावागढ़ दर्शन के लिए जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार का टायर पंचर हुआ, परिवार के दोस्त शक्ति और अरुण स्टेपनी बदल रहे थे, तभी अचानक पांच बदमाश वहां पहुंच गए.

बदमाशों ने परिवार के मुंह पर कपड़ा बांधा, आंखों में मिर्ची डाली और प्लास्टिक पाइप से हमला किया. इस दौरान उन्होंने तीन सोने की चैन, तीन अंगूठियां, 25,000 रुपये नगद और एक पर्स लूटकर फरार हो गए.

पीड़ित परिवार तुरंत तिरला के पेट्रोल पंप पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी. तिरला पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं, लेकिन अभी तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें सीएम साय ने नन्हें बाल गोपालों के संग मनाई जन्माष्टमी, अटखेलियों से गुलजार हुआ मुख्यमंत्री का निवास

आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी 

थाना प्रभारी ज्योति पटेल ने बताया कि परिवार दर्शन के लिए जा रहा था, जैसे ही टायर पंचर हुआ, लुटेरे मौके पर आए.लूट की वारदात में लगभग ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है. थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. यह घटना फोरलेन पर सुरक्षित यात्रा की चिंता बढ़ा रही है. प्रशासन ने सड़क सुरक्षा और लूट की घटनाओं को रोकने के लिए सतर्क रहने का संदेश दिया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें सड़क मार्ग से देर रात अचानक रतलाम पहुंच गए CM मोहन यादव, अफसरों में मचा हड़कंप

Topics mentioned in this article