
Latest News Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पूरा उत्तर और मध्य भारत अलर्ट मोड पर है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत को लगातार सफलता मिल रही है और पाकिस्तान की हमले की हर कोशिश नाकाम हो रही है. उसके लगातार हवाई हमलों को लेकर एयर ट्रैफिक पर विशेष ध्यान दी जा रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कई एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया है. जबकि, देश भर में 800 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए अभी तक कोई खास आदेश जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन इंदौर और ग्वालियर की उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

इंदौर और ग्वालियर के लिए उड़ानें प्रभावित
तेजी से कैंसिल हो रहे टिकट
पाकिस्तान से तनाव का असर रेलवे और हवाई सेवा पर पड़ना शुरू हो गया है. तेजी से टिकिट कैंसिलेशन हो रहे हैं. पश्चिम मध्य रेल क्षेत्र में दो दिन के अंदर 11 हजार से अधिक ऑनलाइन टिकट कैंसिल हुए हैं. भोपाल रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से ही 500 से ज्यादा रिजर्वेशन कैंसिल हुए हैं. प्लेटफार्म पर यात्रियों की संख्या में कमी नजर आ रही है. जम्मू, पंजाब, दिल्ली, समेत दूसरे शहरों में कैंसिलेशन के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
Passenger Advisory issued at 10:25 Hours#DelhiAirport #PassengerAdvisory #DELAdvisory pic.twitter.com/J1seHhBSXD
— Delhi Airport (@DelhiAirport) May 9, 2025
कोई आधिकारिक सूचना नहीं
वैसे तो ऑपरेशन सिंदूर के तहत दोनों राज्यों की सरकारों और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से इस तरह की कोई भी गाइडलाइन या निर्देश जारी नहीं की गई है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी एयरपोर्ट रोजाना की तरह ही संचालित होंगे. लेकिन, कुछ उड़ानें प्रभावित हुई है.

दिल्ली के लिए इंदौर से उड़ान प्रभावित
इंदौर और ग्वालियर की फ्लाइट्स प्रभावित
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एयरबेस होने के कारण यहां की कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. साथ ही, इंदौर से दिल्ली होते हुए श्रीनगर के लिए जाने वाली फ्लाइट भी प्रभावित हुई है.
#TravelAdvisory
— Air India (@airindia) May 8, 2025
In view of an order by the Bureau of Civil Aviation Security on enhanced measures at airports, passengers across India are advised to arrive at their respective airports at least three hours prior to scheduled departure to ensure smooth check-in and boarding.…
ये भी पढ़ें :- India Pakistan Attack LIVE: पंचकूला में हाई अलर्ट, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब
एयर इंडिया की उड़ानें रद्द
ऑपरेशन सिंदूर की संवेदनशीलता को देखते हुए एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 7 मई दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं.
ये भी पढ़ें :- Indian Army: वायुसेना और नौसेना, पाकिस्तान के लिए कौन कितना सिरदर्द?