Indian Railway: अयोध्या-काशी-उज्जैन और पुरी से लेकर कई धार्मिक स्थल घूमने का मौका,  9 सितंबर को चलेगी स्पेशल ट्रेन, इतना है किराया

Bharat Gaurav Tourist Train: भारतीय रेलवे की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 9 सितंबर को इंदौर से रवाना होगी, जो श्रद्धालुओं को पुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी और अयोध्या सहित बाबा बैद्यनाथ और काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Indian Railway Religious Travel Package: भारतीय रेलवे (Indian Railway) भोपाल मंडल से जुड़े तीर्थयात्रियों के लिए एक विशेष धार्मिक यात्रा (Special Religious Travel) का सुनहरा अवसर उपलब्ध करा रहा है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी, IRCTC) की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) आगामी 9 सितंबर को इंदौर से रवाना होगी. यह विशेष ट्रेन श्रद्धालुओं को पुरी (Puri), गंगासागर (Gangasagar), गया (Gaya), वाराणसी (Varanasi) और अयोध्या (Ayodhya) सहित बाबा बैद्यनाथ (Baba Baidyanath) एवं काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी.

10 रात और 11 दिनों की यात्रा में ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी. भोपाल मंडल के रानी कमलापति, और इटारसी स्टेशन से यात्री इस ट्रेन में सवार होकर अपनी धार्मिक यात्रा का शुभारंभ कर सकेंगे.

Advertisement

इतना होगा किराया (Bhopal Train Fare)

स्लीपर क्लास (इकॉनमी): ₹18,600 प्रति व्यक्ति
3AC श्रेणी (स्टैंडर्ड): ₹29,700 प्रति व्यक्ति
2AC श्रेणी (कम्फर्ट): ₹39,000 प्रति व्यक्ति

मिलेंगी ये सुविधाएं

धार्मिक यात्रा कराने के लिए आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ऑल-इनक्लूसिव पैकेज पेश किया है. इससे यात्री कम समय में और आरामदायक तरीके से धार्मिक यात्रा कर सकते हैं. पैकेज में एलएचबी कोच होंगे और ऑन-बोर्ड एवं ऑफ-बोर्ड (ट्रेन में या बाहर) शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा. ट्रेन के अलावा रेलवे ने शहरों में आने-जाने के लिए एसी बसों का इंतजाम किया हुआ है. इसके अलावा रहने की व्यवस्था, टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा एवं हाउसकीपिंग सेवाएं मिलेंगी.

Advertisement

वेबसाइट या आधिकारिक एजेंट से बुक कराएं टिकट

आईआरसीटीसी की यह पहल विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए लाभकारी है, जो एक ही यात्रा में कई पवित्र स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं. इच्छुक यात्री इस यात्रा की ऑनलाइन बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर कर सकते हैं। साथ ही अधिकृत एजेंटों के माध्यम से भी बुकिंग सुविधा उपलब्ध है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कोटेश्वरी नदी के किनारे मिले 6 मोरों के शव; गांव में हड़कंप, जांच जारी