India Pakistan Tension : घर में चल रही थी शादी की तैयारियां, एयरफोर्स के जवान को आ गया बुलावा; तो कहा...

Air Force soldier left his marriage to serve country : देश धर्म और देश की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. कुछ ऐसा हुआ जब घर में शादी की तैयारी चल रही थी. दो दिन पहले एयरफोर्स का ये जवान घर आया था, तभी बुलावा आ गया. तो अपने भाई की शादी छोड़ देश सेवा के लिए घर से चल दिए. जानें पूरा मामला कहां का है...?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शादी के कार्यक्रम में आ गया बुलावा, तो भाई की शादी छोड़ देश सेवा के लिए रवाना हुए एयर फोर्स के जवान चिराग.

Air Force soldier : अपने भाई के शादी के कार्यक्रम को बीच में छोड़ एयरफोर्स का जवान देश सेवा के लिए रवाना हो गया. बड़वानी के खेतिया निवासी भारतीय वायुसेना के जवान चिराग राजपूत की उसके भाई की शादी के बीच छुट्टी कैंसिल होते ही उन्हें रविवार तक नौकरी ज्वाइन करने का आदेश मिला था. इस सबके बीच चिराग राजपूत का कहना है कि भाई की शादी परिवार की उपस्थिति में होगी. उन्हें अब देश सेवा का मौका मिला, तो यह सबसे बढ़कर है. देश को मेरी जरूरत है, भाई के लिए परिवार मौजूद है.

बता दें, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारत द्वारा पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर चलाकर जवाबी कार्रवाई की गई थी. जिसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. पाकिस्तान द्वारा सीमा से लगे भारत के शहरों को निशाना बनाया जा रहा है और रिहायशी इलाकों पर लगातार गोला बारूद से हमले किए जा रहे हैं. जिसके जवाब में भारत द्वारा भी कार्रवाई की जा रही है. भारत सरकार और सेना अलर्ट मोड पर है. युद्ध की स्थिति को देखते हुए सेना के जवानों की छुट्टियों निरस्त कर दी गई हैं. जवानों को नौकरी पर वापस बुला लिया गया.

Advertisement

भाई की शादी के लिए 10 दिनों की छुट्टी पर आया था जवान

मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र की सीमा पर बसे बड़वानी जिले में खेतिया के रहने वाले अजब सिंह राजपूत के बेटे वायुसेना के जवान चिराग राजपूत अपने भाई की शादी के लिए 10 दिनों की छुट्टी पर आए हुए थे. लेकिन 2 दिन की छुट्टी के बाद ही भारत पाक तनाव के चलते उनकी छुट्टियां शनिवार को निरस्त हुई और उन्हें रविवार तक वापस जम्मू एयर बेस पर नौकरी वापस ज्वाइन करने के लिए आदेश मिला है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- एक्सपर्ट ने समझाई पाकिस्तानी ड्रोन अटैक की रणनीति, बताया कैसे भारतीय सेना उनकी कोशिशों को कर रही है नाकाम

Advertisement

चिराग का किया स्वागत

वहीं, अपने भाई की शादी के बिच वापस देश सेवा करने जा रहे एयरफोर्स जवान स्थानीय सुंदरकांड मित्र मंडल व नगर के स्वयंसेवकों द्वारा वीर सैनिक चिराग राजपूत का सम्मान कर भारत माता का मान बढ़ाकर विजई होकर लौटने के लिए शुभकामनाएं दी गई है.

ये भी पढ़ें- Operation Sindoor Action: भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को लेकर औद्योगिक इकाइयों और केन्द्रीय संस्थानों का पुलिस दल ने किया निरीक्षण