1 minute ago

Bharat Pakistan Attack LIVE: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच (India Pakistan Attack) तनाव अब चरम पर पहुंच गया है. चौथे दिन भी जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन हमला और गोलीबारी हुई. जम्मू-श्रीनगर, पठानकोट, फिरोजपुर में ब्लैकआउट रहा. श्रीनगर में शनिवार की अलसुबह 2 तेज धमाकों की आवाज सुनी गई है. उधमपुर के डिब्बर में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसके बाद धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है. इन इलाकों में रातभर ब्लैकआउट रहा और लगातार सायरन बज रहे हैं. 

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने देर रात टेलीविजन पर दिए बयान में कहा, 'भारत ने अपने विमानों के जरिए हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें दागीं... नूर खान बेस, मुरीद बेस और शोरकोट बेस को निशाना बनाया गया.'

फिरोजपुर में भारतीय सेना ने कुछ पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराए गए हैं. इधर, देर रात पाकिस्तान के तीन एयरबेस के पास जोरदार धमाका हुआ है.

भारतीय सेना के अनुसार, शुक्रवार शाम उत्तर में बारामूला से लेकर दक्षिण में भुज तक इंटरनेशन बॉर्डर और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं. इनमें नागरिक और सैन्य ठिकानों के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाले संदिग्ध सशस्त्र ड्रोन शामिल हैं.

 पाकिस्तान के ड्रोन बारामूला,जम्मू, श्रीनगर, अवंतीपोरा, फिरोजपुर, पठानकोट, नगरोटा, फाजिल्का, जैसलमेर, बाड़मेर, लालगढ़ जट्टा,भुज, कुआरबेट और लाखी नाला जैसे जगहों पर देखे गए.

अवंतीपोरा एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक को नाकाम किया गया. यहां बड़ा धमाका सुना गया. वहीं चंडीगढ़ और अंबाला में भी हवाई हमले की चेतावनी दी गई है.

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बैठक की, जिसमें तीनों सेना प्रमुखों, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल मौजूद रहे.

ये भी पढ़े: Sophia Qureshi: MP के छतरपुर से सोफिया कुरैशी का गहरा रिश्ता, विरासत में मिला देश सेवा का जज्बा, जानें पूरी कहानी

ये भी पढ़े: Airport closed: 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें…' 24 एयरपोर्ट हुए बंद, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी, बरतें सावधानी

Here Are LIVE Updates of India Pakistan Tension, Operation Sindoor

May 10, 2025 17:59 (IST)

Bharat-Pakistan Tension LIVE : आज 5 बजे से युद्धविराज शुरू

आज 5 बजे से युद्धविराज शुरू

May 10, 2025 17:59 (IST)

Bharat-Pakistan Tension LIVE : विदेश मंत्री इशाक डार ने ट्वीट कर दी जानकारी

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान और भारत तत्काल प्रभाव से संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं."

May 10, 2025 17:43 (IST)

Bharat-Pakistan Tension LIVE : भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड का बड़ा बयान

 भारत-पाकिस्तान के तनाव बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं...

May 10, 2025 17:15 (IST)

Bharat-Pakistan Tension LIVE : मुंबई में आतिशबाजी पर रोक

मुंबई में किसी भी तरह की आतिशबाजी नहीं होगी. इस पर रोक लगा दी गई है.मुंबई पुलिस ने यह आदेश जारी किया है.

Advertisement
May 10, 2025 16:16 (IST)

Bharat-Pakistan Tension LIVE : MEA की प्रेस कॉन्फ्रेंस 5:30 बजे हो सकती है

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर शनिवार शाम 5.30 पर  MEA की प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी सामने आई है. 

May 10, 2025 16:08 (IST)

Bharat-Pakistan Tension LIVE :भारत सरकार ने लिया यह का बड़ा निर्णय

भारत-पाक के बीच जारी तनाव के दौरान मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बता दें,सरकार ने निर्णय लिया है कि भविष्य में किसी भी आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसी के अनुसार जवाब दिया जाएगा. भारत सरकार के शीर्ष सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है.

Advertisement
May 10, 2025 15:53 (IST)

Bharat-Pakistan Tension LIVE : IMF से पाकिस्तान को मिली कर्ज की मंजूरी पर AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कहा- यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान को कर्ज देने के लिए मंजूरी दे दी है. इस पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि IMF ने 1 बिलियन डॉलर का ऋण मंजूर किया है, मैं इसे वहां के आतंकवादी संगठन को दिया गया ऋण कहूंगा. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका, कनाडा और जर्मनी चुप रहे हैं, जबकि उन्हें पता है कि यह पाकिस्तान है जो भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और उसे वित्तपोषित कर रहा है. इस पैसे का इस्तेमाल कभी भी गरीबी उन्मूलन या पाकिस्तान में पोलियो की दर कम करने के लिए नहीं किया जाएगा... इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जाएगा."

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "पुंछ जो एक सीमावर्ती क्षेत्र है, पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के कारण वहां 16 लोगों की जान चली गई, जिनमें 4 छोटे बच्चे थे जिनकी उम्र 10 साल से कम थी. एक मस्जिद के इमाम को गोलीबारी में मार दिया गया, एक गुरुद्वारा क्षतिग्रस्त हो गया, घरों को नुकसान पहुंचा... राजौरी में एक अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त की जान चली गई... यही पाकिस्तान करता आया है और यही वह करेगा... इस बार मैं पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ जो एकता और सर्वसम्मति देख रहा हूं वह जबरदस्त है... देश एकजुट है. हमें एकजुट होकर यह सुनिश्चित करना है कि हमें भारत में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को समाप्त करना होगा."

May 10, 2025 15:22 (IST)

Bharat-Pakistan Tension LIVE: भारत-पाक तनाव के बीच BJP मध्य प्रदेश की वेबसाइट हैक

भारत-पाक तनाव के बीच BJP मध्य प्रदेश की वेबसाइट हैक

Advertisement
May 10, 2025 15:22 (IST)

Bharat-Pakistan Tension LIVE: भारत-पाक तनाव के बीच BJP मध्य प्रदेश की वेबसाइट हैक

भारत-पाक तनाव के बीच BJP मध्य प्रदेश की वेबसाइट हैक

May 10, 2025 15:21 (IST)

Bharat-Pakistan Tension LIVE:

भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच मीडिया चैनल्स लगातार पल-पल का अपडेट लोगों तक पहुंचा रहे हैं. इस बीच न्यूज चैनल्स अपने प्रोग्रामों में एयर साइरन की आवाज का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. अब गृह मंत्रालय ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में न्यूज चैनल्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे लोगों को दोनों देशों के बीच चल रहे हालात की जानकारी देने वाले प्रोग्रामों में सायरन की आवाज का इस्तेमाल न करें. न्यूज चैनल्स नागरिक सुरक्षा हवाई हमले के सायरन की आवाज़ का लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसकी वजह से सायरन के प्रति नागरिकों की संवेदनशीलता कम हो सकती है. 

May 10, 2025 14:45 (IST)

Bharat-Pakistan Tension LIVE: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, बॉर्डर एरिया से रात में नहीं गुजरेंगी ट्रेनें

भारत-पाकिस्तान तनाव के  बीच रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. पाकिस्तान से सटे जम्मू और पंजाब के बॉर्डर एरिया में रात को ट्रेनें नहीं गुजरेंगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर, बटिंडा, फिरोजपुर, जम्मू जैसे जगहों सी रात को गुजरने वाली ट्रेनों को अब रीशेड्यूल किया जाएगा. इन जगहों से गुजरने वाली ट्रेनों को रीशेड्यूल करके सुबह के वक्त चलाया जाएगा. वहीं छोटी दूरी की ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया गया है. 

जानकारी के अनुसार, जो ट्रेन बॉर्डर एरिया में रात को पहुंच रहे थे जैसे अमृतसर जम्मू और फिरोजपुर उन्हें सुबह वहां पहुंचा जाएगा. इस फैसले के कारण करीब 15 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होंगे. हालांकि यात्रियों को लाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन दिन में चलने का फैसला किया है. दिन में चलने वाली सभी ट्रेनें जैसे चलती थी वैसे ही चलेंगे. शाम को ब्लैकआउट होने की वजह से ये फैसला लिया गया है.

May 10, 2025 14:42 (IST)

Bharat-Pakistan Tension LIVE: मिसाइल के टुकड़े बरामद... तस्वीरों में देखिए पाकिस्तान के पाप का सबूत

मिसाइल के टुकड़े बरामद... तस्वीरों में देखिए पाकिस्तान के पाप का सबूत

May 10, 2025 14:40 (IST)

Bharat-Pakistan Tension LIVE: जम्मू के कई इलाकों में मिसाइल के हिस्से और टुकड़े बरामद, यहां देखें तस्वीरें

जम्मू के कई इलाकों में मिसाइल के हिस्से और टुकड़े बरामद, यहां देखें तस्वीरें

May 10, 2025 14:36 (IST)

Bharat-Pakistan Tension LIVE: नौशेरा इलाके में तुर्की का कामिकेज ड्रोन बरामद

नौशेरा इलाके के एक गांव में तुर्की का कामिकेज ड्रोन बरामद हुआ है. बता दें कि पाकिस्तान अब कायराना हरकत कर रहा है और नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है. हालांकि भारत इन हमलों को नाकाम कर रहा है.

May 10, 2025 14:12 (IST)

Bharat-Pakistan Tension LIVE: शहडोल जिले के भूतपूर्व सैनिक सेना में जाने के लिए तैयार

भारत द्वारा आतंकियों को नष्ट करने और पाकिस्तान  के खिलाफ चलाये जा रहे आपरेशन सिंदूर अंतर्गत शहडोल जिले के भूतपूर्व सैनिक भी फिर एक बार सेना में जाने के लिए तैयार है. रक्षा मंत्रालय को एक संदेश भी भूतपूर्व सैनिकों द्वारा प्रसासन के माध्यम से सौंपा. साथ ही भूतपूर्व सैनिकों ने कहा कि अब आपरेशन सिंदूर के अंतर्गत आपरेशन क्लीन चलाकर पूरे पाक को साफ कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश की सेना पाकिस्तान के सारे तंत्र को नेस्तनाबूद कर रही है और जल्द ही सारे आतंकवादियों और पाक सेना का सफाया कर युद्ध मे विजय प्राप्त करेगी.

May 10, 2025 14:08 (IST)

Bharat-Pakistan Tension LIVE: दुश्मन को भी उनके घर में घुसकर मारा जाएगा-शिवराज

सामूहिक विवाह समारोह पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आज यहां कई जोड़े खुशी-खुशी विवाह बंधन में बंधे हैं... वो (एमपी सीएम मोहन यादव) बहुत प्रभावी और मानवीय योजनाएं चला रहे हैं... ये मोदी जी का भारत है। जहां एक तरफ शहनाई बजेगी, विकास कार्य होंगे, जनकल्याणकारी योजनाएं लागू होंगी और जब तक आतंकवाद पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता, दुश्मन को भी उनके घर में घुसकर मारा जाएगा..."

May 10, 2025 14:06 (IST)

Bharat Pakistan Attack LIVE: पीएम मोदी की डोभाल और राजनाथ सिंह के साथ बैठक जारी

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी लगातार बैठक कर रहे हैं.

May 10, 2025 13:57 (IST)

Operation Sindoor LIVE News: पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग जारी

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े बड़े अपडेट्स को लेकर पीएम मोदी की अधिकारियों और रक्षा मंत्री के साथ हाई लेवल मीटिंग जारी है.

May 10, 2025 13:33 (IST)

भारत ने पाकिस्तान के 200 ड्रोन किए ढेर, 5 आतंकी भी मारे गए- सूत्र

भारत ने पाकिस्तान के 200 ड्रोन किए ढेर, 5 आतंकी भी मारे गए- सूत्र

May 10, 2025 13:18 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी, नया वीडियो आया सामने

जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से पाकिस्तानी सेना ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है. 

May 10, 2025 12:40 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: हमें बहुत नुकसान हुआ है, सौभाग्य से हम सुरक्षित हैं... : राजौरी की स्थानीय निवासी

राजौरी की स्थानीय निवासी नीना बेगम कहती हैं, "हमें बहुत नुकसान हुआ है, लेकिन सौभाग्य से हम सुरक्षित हैं... जब गोलाबारी शुरू हुई तो हमने सोचा कि कोई भी नहीं बचेगा..."

May 10, 2025 12:36 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की विशेष बैठक, ये अधिकारी शामिल

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर मौजूदा स्थिति पर एक विशेष बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. राज्यों के कमिश्नर, डीसी और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए.

May 10, 2025 12:22 (IST)

जम्मू-कश्मीर: अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा के घर के बाहर का दृश्य. राजौरी में उनके घर पर पाकिस्तानी गोलाबारी में उनकी मौत हो गई. जम्मू के एसएसपी जोगिंदर सिंह और भाजपा विधायक श्याम लाल शर्मा शोक संतप्त परिवार को संवेदना व्यक्त करने उनके घर पहुंचे.

May 10, 2025 12:21 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: जैसलमेर और पोखरण से मिसाइल का मलबा बरामद

राजस्थान: बाड़मेर में पुलिस ने मिसाइल का मलबा बरामद किया, जिसे पुलिस वाहन में ले जाया गया. जैसलमेर और पोखरण से भी इसी तरह के टुकड़े और मलबा बरामद किया गया है.

May 10, 2025 12:10 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: आतंकी लॉन्च पैड तबाह करने का वीडियो भारतीय सेना ने जारी किया

पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई का भारतीय सेना ने वीडियो जारी किया है, जिसमें आतंकी लॉन्च पैड तबाह होते हुए साफ देखा जा सकता है.

May 10, 2025 11:45 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: भटिंडा एयरफील्ड नष्ट होने का दावा झूठ

कृत्रिम रूप से ऐसे पोस्ट फैलाए जा रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि भटिंडा एयरफील्ड नष्ट हो गया है! भटिंडा एयरफील्ड पूरी तरह से चालू है और किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

May 10, 2025 11:40 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: पाकिस्तान ने शंभू मंदिर और आवासीय क्षेत्रों को बनाया निशाना

पाकिस्तान शनिवार,10 मई 2025 को जम्मू के प्रसिद्ध शंभू मंदिर और आवासीय क्षेत्रों जैसे पूजा स्थलों को निशाना बनाया है. इसकी जानकारी मिनिस्टर ऑफ डिफेन्स की ओर से दी गई है. मिनिस्टर ऑफ डिफेन्स की ओर से एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा गया कि रात में कई सशस्त्र ड्रोन भेजे गए, जिससे नागरिकों और धार्मिक स्थलों को खतरा पैदा हो गया. भारतीय सशस्त्र बल सतर्क हैं और राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.

May 10, 2025 11:36 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: भारतीय महिला पायलट शिवानी सिंह को पकड़े जाने की फैलाई जा रही झूठी खबर, ना दें अफवाहों पर ध्यान

पाकिस्तान की तरफ से लगातार सोशल मीडिया पर अपवाहें फैलाई जा रही है और झूठे पोस्ट किए जा रहे हैं. भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारतीय महिला पायलट को पकड़े जानें को पोस्ट किया है, जो पूरी तरह से झूठा है.

May 10, 2025 11:28 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: IMF ने पाकिस्तान को 24 बार बेलआउट दिया-अमिताभ कांत

नीति आयोग के पूर्व सीईओ और जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, '1950 में IMF में शामिल होने के बाद से IMF ने पाकिस्तान को 24 बार बेलआउट दिया है. पाकिस्तान को पहली बार 1958 में बेलआउट मिला था और पिछले 35 सालों में से 28 सालों में वह IMF से लगातार कर्जदार रहा है.

उन्होंने लिखा कि IMF कार्यक्रम की शर्तों के क्रियान्वयन और पालन का पाकिस्तान का रिकॉर्ड खराब रहा है. इसने सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए संसाधनों का इस्तेमाल किया है. अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को जवाबदेह ठहराया जाए.

May 10, 2025 11:23 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: श्रीनगर के डेल लेक में गिरा मलबा

श्रीनगर के डेल लेक में संदिग्ध मलबा गिरने की खबर सामने आई है.

May 10, 2025 11:15 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: भारत ने जवाबी कार्रवाई में रेडार साइट, हथियार भंडार को चुनकर निशाना बनाया- सोफिया कुरैशी

भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने  बताया कि पाकिस्तान के जवाब में भारत ने सुनियोजित हमले किया. रेडार साइट, हथियार भंडार को चुनकर निशाना बनाया गया. रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयारखान, शुकूर, चुनिया में पाक के सैन्य थिकानों पर एयर लॉन्च और लड़ाकू जेट पर प्रहार किए गए.

पसूर रडार साइट और  सियालकोट का एविएशन बेस को भारतीय सेना ने टारगेट किया. इस कार्रवाई ने कम से कम कोलेट्र्ल डैमेज की क्षति सुनिश्चित की. 

May 10, 2025 11:13 (IST)

India Pakistan Tension LIVE:

भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने  बताया कि पाकिस्तान सेना के अग्रिम क्षेत्र में सेना की तैनाती बढ़ती दिख रही है. यह स्थिति को और भड़काने की कोशिश है. भारत ने अभी तक पूरे संयम के साथ पाकिस्तान की हरकतों का उपयुक्त जवाब दिया है. 

May 10, 2025 11:12 (IST)

पाकिस्तान ने एस 400 प्रणाली और गोला बारूद सेंटर को नष्ट करने की अफवाहें फैलाई-

 भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने  बताया कि पाकिस्तान ने दुष्प्रचार का इस्तेमाल किया. आदमपुर एस 400 प्रणाली, सूरतगढ़ और सिरसा के हवाई अड्डा, नगरोटा के ब्रह्मोस बेस, चंडीगढ़ के गोला बारूद सेंटर को नष्ट करने की अफवाहें फैलाई है. भारत इसे खारिज करता है. 

May 10, 2025 11:08 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: सोफिया कुरैशी ने दिए भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव से जुड़े अपडेट्स

भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव से जुड़े अपडेट्स दिए. सोफिया कुरैशी ने बताया, 'पाकिस्तान की ओर से चिकित्सा केंद्रों और स्कूल के परिसरों को निशाना बनाया गया. पाकिस्तान ने नागरिक विमानों की आड़ लेकर विमान मार्गों का दुरुपयोग किया. LoC पर पाकिस्तान ने गोलीबारी की कोशिश की. कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी में हल्के हथियारों से गोलीबारी जारी रही. भारतीय सेना ने इसका जवाब दिया. इससे पाकिस्तान सेना को काफी नुकसान हुआ है. 

May 10, 2025 11:03 (IST)

Joint briefing by MEA-Ministry of Defenc: पाकिस्तान की हर हरकत को करारा जवाब दिया- सोफिया कुरैशी

पाकिस्तान की हर हरकत को करारा जवाब दिया. पाकिस्तान सैन्य को काफी नुकसान पहुंचाई है. हमारे एयरबेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. हालांकि पाकिस्तान ने नुकसान पहुंचाने की बहुत कोशिश की. 

May 10, 2025 11:01 (IST)

Joint briefing by MEA and Ministry of Defenc-पाकिस्तान भारत को भड़का रहा और झुठी खबरें फैलाई

पाकिस्तान भारत को भड़का रहा है. पाकिस्तान ने झुठी खबरें फैलाई है और नागरिक विमान को ढाल बना रहा है. 

May 10, 2025 10:59 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: पाकिस्तान उकसाने वाले कदम उठा रहा-सोफिया कुरैशी

पाकिस्तान उकसाने वाले कदम उठा रहा है. पाकिस्तान ने नुकसान पहुंचाने की कई कोशिश की, जिसका हमने जवाब दिया.

May 10, 2025 10:56 (IST)

Joint briefing by MEA-Ministry of Defenc:पाक ने हवाई घुसपैठ की कोशिश की-सोफिया कुरैशी न

सोफिया कुरैशी ने बताया कि 26 से ज्यादा जगहों को पाकिस्तान ने निशाना बनाया. पाक ने हवाई घुसपैठ की कोशिश की. 

May 10, 2025 10:53 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह पाकिस्तान हमलों को लेकर दे रहीं जानकारी

MEA और रक्षा मंत्रालय की संयुक्त ब्रीफिंग शुरू हो गई है. सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह पाकिस्तान हमलों को लेकर जानकारी दे रही हैं.

May 10, 2025 10:51 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: MEA और रक्षा मंत्रालय की संयुक्त ब्रीफिंग शुरू

MEA और रक्षा मंत्रालय की संयुक्त ब्रीफिंग शुरू हो गई है.

May 10, 2025 10:50 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: अब पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाना जरूरी, हम सरकार के साथ : उदित राज

भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के तीन एयरबेस को टारगेट करने की खबर पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि पाकिस्तान ने सबक नहीं सीखा है, उसे कड़ा सबक सिखाने की जरूरत है.

शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल दागे जा रहे हैं, लेकिन भारतीय सेना ने मिसाइल को सफलतापूर्वक रोककर एक बार फिर अपनी क्षमता और बहादुरी का परिचय दिया है. पाकिस्तान के सभी ड्रोन और मिसाइल मार गिराए गए. हालांकि  हमारी सरकार से मांग है कि पाकिस्तान पर अब सख्त कार्रवाई की जरूरत है. हमारी पार्टी का भारत सरकार को पूर्ण समर्थन है, जिससे पाकिस्तान को सबक मिले. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से कुछ सीख नहीं रहा है और रोजाना दुस्साहसिक कार्रवाई कर रहा है.

May 10, 2025 10:48 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: लूनी, सियालकोट और पाकिस्तान के लॉन्च पैड को किए गए तबाह

भारत पाकिसतान के बीच अभी तनाव चरम पर है. इस बीच BSF जम्मू ने आतंकवादी लॉन्च पैड नष्ट किए हैं. लूनी, सियालकोट और पाकिस्तान के लॉन्च पैड को तबाह किया गया है.

May 10, 2025 10:06 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: पाक रेंजर्स के पोस्ट, आतंकी लांच पैड तबाह किए गए तबाह

बीएसएफ ने पाक रेंजर्स के पोस्ट, आतंकी लांच पैड  तबाह किए. अखनूर के दूसरी तरफ सियालकोट में ये लांच पैड थे. बीएसएफ ने यह कार्रवाई तब की जब कल रात को नौ बजे बिना किसी उकसावे के जम्मू सेक्टर में गोलाबारी शुरू कर दी.

May 10, 2025 10:02 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: कच्छ जिले के सभी नागरिकों को पूरे दिन घर पर सुरक्षित रहने की चेतावनी

कच्छ जिले के सभी नागरिकों को पूरे दिन घर पर सुरक्षित रहने के लिए कहा जा रहा है. इसके अलावा, किसी भी नागरिक को अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलना चाहिए और हम सभी को रात के समय भी स्वैच्छिक ब्लैकआउट का पूरी तरह से पालन करना चाहिए. घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हम सभी सतर्क रहें और जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करें.

May 10, 2025 10:01 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की पाकिस्तान की ओर से किए हमले में मौत

राजौरी में पाकिस्तान की गोलीबारी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई, उनका सरकारी घर, उनकी गाड़ी सब इस हमले का शिकार हुए. सुबह लगभग 5.30 बजे वो अपने घर से निकले, इसी दौरान इस हमले में उनकी मौत हो गई.

May 10, 2025 10:00 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: रात तीन बजे तेज़ धमाके की आवाज से गूंजा इलाक़ा, बीकानेर के रेत के धोरो में मिला मिसाइल का खोल

बीकानेर के रेत के धोरो में मिसाइल का खोल मिला है. यह खोल कालू थाना क्षेत्र में मिला है. ग्रामीणों ने कहा-था. वहीं इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. हालांकि किसी को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा है.

May 10, 2025 09:55 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: भारत की S-400 मिसाइल प्रणाली नष्ट करने का पाकिस्तान का दावा झूठा: भारतीय सेना

चीनी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ के अनुसार, चीन की शिंहुआ समाचार एजेंसी ने दावा किया कि पाकिस्तान के ‘जेएफ-17 थंडर’ जेट ने भारत के पंजाब में भारत की S-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया. वहीं इस खबर के बाद भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ने बयान जारी कर इस खबरें को झूठ करार दिया.

भारतीय सेना के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तानी जेएफ-17 लड़ाकू विमानों से दागी गई हाइपरसोनिक मिसाइलों द्वारा आदमपुर में भारत की S-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट किए जाने का पाकिस्तान का दावा झूठा है.

 

बता दें कि पाकिस्तान के सरकारी ‘पीटीवी’ ने पहले खबर दी थी कि पाकिस्तान वायु सेना की हाइपरसोनिक मिसाइलों ने आदमपुर में S-400 प्रणाली को नष्ट कर दिया.

May 10, 2025 09:50 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: युद्ध में जमीनी सेना और टैंकर होते हैं शामिल- पूर्व राजनयिक के.पी. फेबियन

पूर्व राजनयिक के.पी. फेबियन कहते हैं, "युद्ध शुरू हो चुका है. क्या यह पूर्ण पैमाने का युद्ध है? नहीं, क्योंकि पूर्ण पैमाने के युद्ध में जमीनी सेना और टैंकर शामिल होते हैं... पाकिस्तान में नागरिक सरकार और सेना, दोनों ही स्तरों पर नेतृत्व असुरक्षित है और असुरक्षित नेतृत्व विवेकपूर्ण तरीके से काम नहीं करता."

May 10, 2025 09:49 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन हमले को किया तबाह

भारतीय सेना ने पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन हमले को विफल किया.

May 10, 2025 09:47 (IST)

भारत-पाकिस्तान में कितनी आगे बढ़ गई है बात, जानिए डिफेंस एक्सपर्ट से

पाकिस्तान मानने वाला नहीं है. वह बार बार हमले कर रहा था. हमारा एयर डिफेंस बेहद मजबूत है. उसकी कई लेयर है. उसमें एस 400 है. आकाश मिसाइल है. सिल्का मिसाइल है. एल 70 गन हैं. फिर एंटी ड्रोन सिस्टम है. उसे भेदना आसान नहीं है. पाकिस्तान इस हमले की कोशिश की. उसे मुंह की खानी पड़ी. भारत ने पलटवार में पाकिस्तान को तगड़ा झटका दे दिया है. रावलपिंडी में नूरखान, मुरीद और शोरकूट में पाकिस्तान को बहुत नुकसान हुआ है. उसका चीनी एयर डिफेंस सिस्टम बिल्कुल नाकारा साबित हुआ है. वह भारत के हमले को रोकने में असफल रहा है. नूरखान में  उनका सी 130 एयरक्राफ्ट बर्बाद हो गया. पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. हम जंग की स्टेज की तरफ तेजी से बढ़ते हुए जा रहे है. पाकिस्तान परमाणु बम की धमकी दे रहा है, लेकिन पाकिस्तान ने यह गलती कर दी तो उसका नामोनिशान मिट जाएगा. यह बात जनरल मुनीर भी जानते हैं.

May 10, 2025 09:43 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: अमेरिकी विदेश मंत्री पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर से की बात

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज सुबह पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर से बात की. उन्होंने दोनों पक्षों से तनाव कम करने के तरीके खोजने का आग्रह किया और भविष्य में संघर्षों से बचने के लिए रचनात्मक वार्ता शुरू करने में अमेरिकी सहायता की पेशकश की. यह जानकारी अमेरिकी विदेश विभाग ने दी है. 

May 10, 2025 09:41 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: पाकिस्तान के 3 एयरबेस तबाह

May 10, 2025 09:32 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: राजौरी में अभी सड़कों पर सन्नाटा... दुकान और बाजार बंद, राजौरी में दिखे पाकिस्तानी ड्रोन

राजौरी में रात नौ बजे से आसमान में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने लगे थे. सभी को एयर डिफेंस ने मार गिराया. हमने तबाह होते पाकिस्तानी ड्रोनों को कैमरे में कैद किया. राजौरी में पूरी रात ब्लैक आउट रहा. सड़कों पर सन्नाटा था. गाड़ियों को हेडलाइन जलाने की इजाजत नहीं थी. 

ऐंबुलेंस भी हेडलाइ्टस ऑफ करके चल रही थीं. शनिवार सुबह भी पाकिस्तान की गुस्ताखी जारी रही. साढ़े आठ से नौ बजे तक सीमा पार से गोलीबारी होती रही. पाकिस्तान भारी हथियारों से गोले बरसा रहा था. धमाके सुनाई दे रहे थे. पाकिस्तान की तरफ से इस शेलिंग में राजौरी के अडिशनल डीसी अशोक थापा की मौत हो गई. एक बम उनके घर के पास गिरा था. राजौरी में अभी सड़कों पर सन्नाटा है. दुकान और बाजार बंद हैं. दूसरे राज्यों के लोग शहर छोड़कर जा रहे हैं.

May 10, 2025 09:28 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: तीनों सेनाओं के प्रमुख पहुंचे रक्षा मंत्रालय, थोड़ी देर में होगी मीटिंग

इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स तीनों सेनाओं के प्रमुख दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय पहुंच गए हैं. थोड़ी देर बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सेना प्रमुखों की मीटिंग होगी. वहीं आज साढ़े दस बजे विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी.

May 10, 2025 09:25 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: सुबह साढ़े दस बजे विदेश और रक्षा मंत्रालय की ब्रीफिंग

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच आज रक्षा और विदेश मंत्रालय की 10: 30 बजे ब्रीफिंग होगी. 

May 10, 2025 09:16 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: भारतीय राजदूत ने प्रधानमंत्री ओली से की मुलाकात, भारत-पाक तनाव पर हुई चर्चा

नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने शुक्रवार को काठमांडू में नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली से मुलाकात की और उन्हें पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की जानकारी दी. इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हुई थी, जिनमें एक नेपाली नागरिक सुदीप न्यौपाने भी शामिल थे. 

नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया, “भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने आज (शुक्रवार को) प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव की जानकारी दी. जवाब में प्रधानमंत्री ओली ने वैश्विक शांति के प्रति नेपाल की अटूट प्रतिबद्धता दोहराई.”

यह मुलाकात उस समय हुई जब पाकिस्तान की सेना ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और अन्य स्थानों पर नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन से हमला करने का प्रयास किया, जिसे भारतीय सशस्त्र बलों ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया.

May 10, 2025 09:12 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: IMF के फैसले से उमर अब्दुल्ला हैरान, पूछा ' कैसे होगा तनाव कम, जब पाकिस्तान फंड का इस्तेमाल तबाही मचाने में कर रहा'

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आईएमएफ के पाकिस्तान को दिए गए फंड पर हैरानी जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपना दुख और रोष जाहिर किया.

हैरान अब्दुल्ला ने लिखा, " मुझे समझ नहीं आता कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय उपमहाद्वीप में बढ़ते तनाव को कैसे कम करने के बारे में सोच सकता है. जब आईएमएफ पाकिस्तान को उन सभी हथियारों के लिए पैसे दे रहा है जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान पुंछ, राजौरी, उरी, तंगधार और कई अन्य स्थानों को तबाह करने के लिए कर रहा है.'

उमर अब्दुल्ला ने शनिवार सुबह दो पोस्ट डाले. पहले में जम्मू कश्मीर प्रशासनिक अधिकारी की पाक गोलाबारी में मौत पर दुख जताया और दूसरे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के फैसले पर हैरानी जताई. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुबह पाकिस्तान की ओर से हुई भारी गोलाबारी और बमबारी में राज कुमार थापा शहीद हो गए. थापा जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर के पद पर तैनात थे.

May 10, 2025 09:09 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: भारी गोलाबारी के कारण जम्मू के एक घर को पहुंचा भारी नुकसान

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी के कारण जम्मू के नागरिक इलाके में एक घर को भारी नुकसान पहुंचा.

May 10, 2025 09:08 (IST)

पुलिस और अन्य एजेंसियां ​​एक प्रक्षेप्य का मलबा बरामद कर उसे पंजाब के अमृतसर में आगे की जांच के लिए ले जा रही हैं.

May 10, 2025 09:07 (IST)

राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले किए गए. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, 'यह घटना करीब साढ़े चार बजे हुई... मिसाइल के कुछ हिस्से भी मौजूद हैं. सभी बच्चे बाहर थे, लेकिन विस्फोट के बाद वे अंदर चले गए.'

May 10, 2025 09:04 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: जैसलमेर में मिसाइल मिले

राजस्थान के जैसलमेर में मिसाइल के हिस्से मिले हैं. 

May 10, 2025 09:02 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर उड़ते देखे गए दुश्मन के कई हथियारबंद ड्रोन

भारतीय सेना ने एकस पर पोसट शेयर कर कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर. पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं. ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दुश्मन के कई हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए. हमारी वायु रक्षा इकाइयों ने दुश्मन के ड्रोन को तुरंत ही नष्ट कर दिया. भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का यह प्रयास अस्वीकार्य है. भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर देगी...'

May 10, 2025 08:59 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: जैसलमेर के भणियाणा के जैमला में मिसाइल की तरह बस्तु गिरा

जैसलमेर के भणियाणा  के जैमला में संदिग्ध वस्तु गिराने की खबर सामने आई है. सूचना के बाद सांकड़ा थानां पुलिस और जैमला सरपंच अमानाराम पहुंचे. वहीं बड़ी तादाद में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. यह वस्तु मिसाइल की तरह दिख रही है. यह एक घर के आंगन के पास गिरी है. इसके अलावा आज सुबह भणियाणा क्षेत्र में धमाके हुए थे.

May 10, 2025 08:56 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: माजरा गांव में ड्रोन को मार गिराया.

पठानकोट निकट पंजाब हिमाचल सीमा पर स्थित  गांव माजरा में जो पठानकोट एयर बेस के साथ लगता गांव है. वहां पर सुबह की 5:00 बजे भारतीय सेना द्वारा ड्रोन को मार गिराया. जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डमटाल कल्याण सिंह, पंजाब पुलिस और अर्ध सैनिक बल मौके पर पहुंचे और सेना के अधिकारियों को बुलाया गया. ड्रोन के अवशेष को सेना अपने साथ ले गए हैं.

May 10, 2025 08:54 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: कच्छ जिले में दो जगहों पर ड्रोन का मलबा मिला

कच्छ जिले में दो जगहों पर ड्रोन देखे जाने की जानकारी है. नलिया तहसील और एयरफोर्स स्टेशन के पास ड्रोन देखा गया. नलिया में ड्रोन का मलबा मिला है. वहीं सूत्रों के अनुसार, कच्छ में शुक्रवार-शनिवार की रात और आज सुबह कई जगहों पर पाकसीतानी ड्रोन देखे गए है.

May 10, 2025 08:51 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में आधी रात आया जलजला!

पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. देर रात करीब 1 बजकर 44 मिटन पर पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिस वक्त पाकिस्तान, भारत पर ड्रोन अटैक करवा रहा था. उस वक्त धरती के नीचे कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे पाकिस्तान को डरा दिया. भूकंप. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. इसका केंद्र ज़मीन से 10 किलोमीटर नीचे था, और इसकी लोकेशन थी बलूचिस्तान.

May 10, 2025 08:50 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: घर जल गए, सपने उजड़ गए... पुंछ जल रहा है!

पुंछ की रातें अब डरावनी हैं. पाकिस्तान की दो रातों की बमबारी ने मासूमों की ज़िंदगी तबाह कर दी. किसी ने बाप खोया, किसी ने बेटा, और किसी ने अपना घर.  गुरुद्वारे में अब शबद नहीं, सन्नाटा है. जपनीत पूछ रही है – ‘अब डॉक्टर कैसे बनूंगी?’ 

May 10, 2025 08:43 (IST)

India Pakistan Attack LIVE Updates: पूंछ में तेज धमाके की आवाज आई सामने

जम्मू के पूंछ में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

May 10, 2025 08:18 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: अमृतसर के मुगलानी कोट गांव के एक खेत से ड्रोन का मलबा बरामद

पंजाब  के अमृतसर के मुगलानी कोट गांव के एक खेत से ड्रोन का मलबा बरामद किया गया.

May 10, 2025 08:17 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: पाक बॉर्डर क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप किए गए बंद

भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने बॉर्डर इलाके के पास स्थित सभी पेट्रोल पंपों को बंद करने का आदेश दिया है.

May 10, 2025 08:15 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: भारत-पाकिसDतान तनाव: पंजाब के बठिंडा में रेड अलर्ट जारी

पंजाब के बठिंडा में रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही जिले के सभी लोगों से अनुरोध किया गया है कि वो अपने घरों/भवनों के अंदर रहें और आत्म-सुरक्षा उपाय करें. बिजली नहीं काटी जाएगी, लेकिन अन्य सभी उपाय लागू रहेंगे.

May 10, 2025 08:13 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: पाकिस्तान को मिल रही है मुंहतोड़ जवाब-भूतपूर्व सैनिक

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया है, जिसमें पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जा रहा है. सीधी में भूतपूर्व सैनिकों, समाजसेवी व अधिवक्ताओं से एनडीटीवी ने बातचीत की है.

भूतपूर्व सैनिकों-समाजसेवी-अधिवक्ताओं से बताया कि पाकिस्तान द्वारा बार-बार कायराना हमला किया जाता है, जिसका भारत अब जवाब दे रहा है. यही समय है जब भारत पाकिस्तान को पूरी तरीके से समाप्त कर दिया जाए और हमेशा के लिए आतंकवाद का सफाया हो जाए. हमारे देश के सेना के जांबाज जवानों द्वारा पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम की जा रही है. उनके कई विमान मार गिराए गए हैं. सैकड़ों की संख्या में ड्रोन को नष्ट किया गया है. ऐसे में अब भारत का हर एक नागरिक भारतीय सेना के साथ है. आगे बताया गया कि पाकिस्तान के आतंकवादी ठिसानों को नष्ट करने के साथ ही चौकिया को भी उखाड़ दिया गया है. पाकिस्तान के द्वारा भी कई बार प्रहार करने की कोशिश की गई लेकिन हर बार उसे मुंहतोड़ जवाब मिला.

पाकिस्तान में अब भगदड़ का माहौल है. हर कोई भाग रहा है.भारत की ओर से कई शहरों में ब्लास्ट किए गए, पाकिस्तान में अब अफरा तफरी का माहौल है.

May 10, 2025 08:03 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: जम्मू के दोमाना इलाके में फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को किया गया नाकाम, खेतों में गिरा

जम्मू के दोमाना इलाके में पाकिस्तान से भेजे गए एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट किया. यह फ्लाइंग ऑब्जेक्ट खेतों में गिरा है.

May 10, 2025 08:02 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: पठानकोट में एयरबेस पर हमला करने की कोशिश, किया गया नाकाम

पठानकोट में सुबह ड्रोन एक्टिविटी देखी गई. एयरबेस पर हमला करने की कोशिश  की गई. एयरबेस के साथ लगते हिमाचल के माजरा में एक UAV को डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया. सेना ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है. 

May 10, 2025 07:59 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: राज कुमार थप्पा की मौत पर जम्मू-कश्मीर के सीएम ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने प्रशासनिक अधिकारी राज कुमार थप्पा की मौत पर दुख व्यक्त किया है. थापा की मौत पाकिस्तानी गोलाबारी में हुई है.

May 10, 2025 07:44 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: हिमाचल प्रदेश के माजरा में एयरबेस को बनाया निशाना, सेना ने किया नाकाम

सुबह से ही ड्रोन की गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसमें एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी. हिमाचल प्रदेश के माजरा में एयरबेस के पास एक यूएवी को मार गिराया गया. डिफेंस सिस्टम ने इसे इंटरसेप्ट किया और सेना ने ड्रोन को कब्जे में ले लिया है.

May 10, 2025 07:42 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: सेना 10 बजे करेगी ब्रीफिंग

पाकिस्तान के कायराना हरकतों को भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. वहीं सेना की इस कार्रवाई के बीच आज सुबह 10 बजे प्रेस ब्रीफिंग की जाएगी. 

May 10, 2025 07:39 (IST)

Operation Sindoor LIVE Update: बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी, खतरे के सायरन बजने शुरू

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बाड़मेर में एक बार फिर रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां खतरे के सायरन बजने शुरू हो गए हैं. यहां ड्रोन स्ट्राइक की संभावना है. इस बीच जिला कलेक्टर ने रेड अलर्ट किया है. 

May 10, 2025 07:36 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: जैसलमेर के ढ़ाणी के पास धमाका

जैसलमेर के मंगलियों की ढ़ाणी के पास बमनुमा वस्तु मिला है. यह अलसुबह 4.10 मिनट पर गिरा. सूत्रों की माने तो ये  मिसाइल या ड्रोन हो सकता है. बता दें कि ढ़ाणी के पास गिरने के बाद धमाके के साथ आग लग गई. हालांकि ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी है. 

May 10, 2025 07:32 (IST)

Operation Sindoor Live: पाकिस्तान ने बंद किया अपना हवाई क्षेत्र

पाकिस्तान ने शनिवार दोपहर 12 बजे तक अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है. पेशावर जाने वाली पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान पीआईए 218 को बलूचिस्तान के क्वेटा के ऊपर से गुजरने पर मजबूर होना पड़ा है. 

May 10, 2025 07:30 (IST)

India Pakistan Attack News LIVE: 4 पाकिस्तानी एयरबेसों को निशाना

बढ़ते तनाव के बीच भारत ने कम से कम 4 पाकिस्तानी एयरबेसों को निशाना बनाया: सूत्र

May 10, 2025 07:29 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: आप शंभू मंदिर के पास हुए हमले

जम्मू-कश्मीर में आप शंभू मंदिर के पास हमले हुए हैं. जम्मू पुलिस और अन्य एजेंसियां ​​प्रक्षेप्य के टुकड़े बरामद कर रही हैं.

May 10, 2025 07:28 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: LOC में पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग

LOC में पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है. इस फायरिंग में आसपास के गांवों को निशाना बनाया जा रहा है. 

May 10, 2025 07:26 (IST)

India Pakistan Conflict LIVE: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर MP CM ने कलेक्टर को दिए सख्त निर्देश

CM डॉ. मोहन यादव ने सभी कलेक्टर-एसपी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निर्देश दिए हैं. 

सीएम मोहन यादन ने कहा कि अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, फील्ड में दिखे. 

सभी जिलों में मॉक ड्रिल हो. 

भ्रामक कंटेंट पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. 

पुलिस लगातार रात्रि गश्त करें. 

अपराधियों के साथ किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएं.

रिटायर्ड फौजियों और वॉलिंटियर्स की भूमिका होगी महत्वपूर्ण 

सीनियर ऑफिसर छुट्टियों पर नहीं जाएंगे.

जिलों में इमरजेंसी सेवाएं दुरुस्त हो.

प्रोटोकॉल के अनुसार जनता को सुरक्षा के लिए सजग करें.

May 10, 2025 07:18 (IST)

India Pakistan Tension LIVE: पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी लॉन्च पैड्स को किया गया नष्ट

जम्मू के पास भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी लॉन्च पैड्स को नष्ट कर दिया है, जहां से ट्यूब लॉन्च ड्रोन भी लॉन्च किए जा रहे थे: रक्षा सूत्र


May 10, 2025 07:16 (IST)

Operation Sindoor Live: पुंछ इलाके में विस्फोटों की आवाजें सुनाई दी

पुंछ इलाके में लगातार विस्फोटों की आवाजें सुनाई दी है.

May 10, 2025 07:14 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: सिरसा में पाक मिसाइल को किया गया नष्ट

भारत की वायु रक्षा ने हरियाणा के सिरसा में रात करीब 12:15 बजे पाकिस्तानी हवाई प्रक्षेपास्त्र को नष्ट कर दिया है. सिरसा प्रशासन ने लोगों को घरों के अंदर रहने और घबराने से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है. 

May 10, 2025 07:08 (IST)

India Pakistan Attack LIVE: नूर खान, शोरकोट और मुरीद एयरबेस पर भारत का जवाबी हमला, पाकिस्‍तान ने खाली कराया एयरस्‍पेस

नूर खान, शोरकोट और मुरीद एयरबेस पर भारत का जवाबी हमला के बाद पाकिस्‍तान ने पूरा एयरस्‍पेस खाली करा लिया है. बताया जा रहा है कि नूर खान एयरबेस पर हमले में सी-130 को नुकसान हुआ है. वहीं पाकिस्‍तान की ओर से भी भारत में कई हवाई हमले किए गए, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया.

May 10, 2025 07:01 (IST)

Operation Sindoor Live: श्रीनगर में ड्रोन से हमला, एयर डिफेंस सिस्टम ने किया नाकाम

श्रीनगर में पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया है, जिसे एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है.

May 10, 2025 07:00 (IST)

India Pakistan Attack LIVE Updates: जी-7 देशों ने भारत-पाकिस्तान से सीधी बातचीत की अपील की

जी-7 देशों ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह किया है. साथ ही दोनों परमाणु संपन्न एशियाई पड़ोसियों से सीधे वार्ता करने का आह्वान किया. एक बयान में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए परमाणु संपन्न दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की.

जी-7 के बयान में कहा गया है कि हम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के जी-7 विदेश मंत्री और यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह करते हैं.

May 10, 2025 06:55 (IST)

Operation Sindoor Live: पाकिस्तान के 3 एयरबेस पर 6 मिसाइलें भारत ने दागी, भारी नुकसान

पाक मीडिया के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान के 3 एयरबेस पर 6 मिसाइल दागी है, जिससे एयरबेस को भारी नुकसान हुआ है.

May 10, 2025 06:53 (IST)

India Pakistan Attack News LIVE: भारत ने पाकिस्तान के तीन हवाई ठिकानों पर दागीं मिसाइलें

भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन हवाई ठिकानों पर मिसाइलें दागीं है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने देर रात टेलीविजन पर दिए बयान में कहा, 'भारत ने शनिवार को तड़के तीन हवाई ठिकानों पर मिसाइलें दागीं, जिनमें से एक राजधानी इस्लामाबाद के नजदीक था. भारत ने अपने विमानों के जरिए हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें दागीं... नूर खान बेस, मुरीद बेस और शोरकोट बेस को निशाना बनाया गया.'