मध्य प्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक कई जिलों में लगातार बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में बारिश का असर सबसे ज्यादा दिखेगा. वहीं, राजधानी भोपाल समेत आसपास के क्षेत्रों में भी तेज़ बौछारें पड़ने के आसार हैं.
इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
अलीराजपुर, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, सीहोर, नर्मदापुरम, बालाघाट, छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, भोपाल, होशंगाबाद और रायसेन जिले में भी अगले तीन दिनों तक लगातार बारिश का अनुमान है.
मौसम का हाल
बारिश के चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. दिन का अधिकतम तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. तेज़ हवाओं और लगातार हो रही बारिश के कारण उमस से राहत मिली है, लेकिन कई इलाकों में जलभराव और यातायात प्रभावित होने की स्थिति भी बन सकती है.
मौसम बदलने की वजह
विशेषज्ञों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र मानसून ट्रफ की सक्रियता और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश का मौसम बदला है. इससे नमी बढ़ रही है और लगातार बारिश की स्थिति बन रही है.
अगले तीन दिन का पूर्वानुमान
अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज़ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. ग्रामीण इलाकों में किसानों के लिए यह बारिश लाभकारी साबित हो सकती है, लेकिन नदी-नालों के उफान और निचले इलाकों में जलभराव को लेकर सावधानी बरतने की ज़रूरत है.