PM मोदी के नेतृत्व में भारत ने वे ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं, जो कभी कल्पना लगती थीं: CM मोहन यादव

CM Mohan Yadav in Dhar with PM Modi: धार जिले के भैंसोला में 'पीएम मित्र पार्क' के शिलान्यास कार्यक्रम में बोलते हुए CM ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों को सुख-सुविधाओं के साथ सम्मान भी दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Madhya Pradesh CM Mohan Yadav) ने बुधवार को कहा कि बीते 11 वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वे ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं, जो कभी कल्पना मात्र लगती थीं. सीएम धार जिले के भैंसोला में 'पीएम मित्र पार्क' (PM Mitra Park) के शिलान्यास कार्यक्रम में संबोधिथ कर रहे थे. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों को सुख-सुविधाओं के साथ सम्मान भी दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वे ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं, जो कभी कल्पना मात्र लगती थीं. जिस भारत की प्रगति को दुनिया असंभव मानती थी, वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने ‘मोदी है तो मुमकिन है' की प्रतिबद्धता ने कर दिखाई.'

सीएम डॉ यादव ने प्रदेश वासियों की ओर से प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु होने की कामना की. प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो गए और उनके जन्मदिन पर मध्य प्रदेश का यह उनका दूसरा दौरा है.

Advertisement
जन्मदिन पर दूसरी बार एमपी आए पीएम

प्रधानमंत्री ने 17 सितंबर, 2022 को नामीबिया से लाए गए चीतों को राज्य के श्योपुर जिले के कुनो राष्ट्रीय उद्यान के एक बाड़े में छोड़ा था. इन चीतों को ‘प्रोजेक्ट चीता' के तहत भारत लाया गया था.

पीएम मोदी ने पीएम मित्र पार्क का किया शिलान्यास

पीएम मोदी ने पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया. लगभग 2,158 एकड़ के भूभाग में विकसित होने वाला यह ‘पीएम मित्र पार्क' विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित होगा और इसका सबसे बड़ा लाभ प्रदेश के कपास उत्पादकों को मिलेगा, क्योंकि इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और उन्हें उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा,

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि ‘पीएम मित्र पार्क' में कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, सौर ऊर्जा संयंत्र, आधुनिक सड़कें आदि जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसमें श्रमिकों और महिला कर्मचारियों के लिए आवास और सामाजिक सुविधाएं भी होंगी, जो इसे केवल औद्योगिक क्षेत्र ही नहीं बल्कि आदर्श औद्योगिक नगर का रूप देती हैं.

उन्होंने कहा कि ‘पीएम मित्र पार्क' में देश की अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियों ने भरोसा जताते हुए अब तक 23 हजार 146 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए हैं. अधिकारी ने बताया कि यह निवेश उद्योगों की स्थापना के साथ स्थानीय लोगों के लिए नए रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त करेगा.

Advertisement