विज्ञापन

IT Raid: इनकम टैक्स का छापा! इंदौर व भीकनगांव में इनके यहां हुई कार्रवाई, जानिए पूरा मामला

IT Raid: इनकम टैक्स विभाग की ओर से मंगलवार 18 फरवरी को इंदौर और खरगोन के भीकनगांव में छापामार कार्यवाही गई है. आईटी अफसर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छानबीन कर रही है.

IT Raid: इनकम टैक्स का छापा! इंदौर व भीकनगांव में इनके यहां हुई कार्रवाई, जानिए पूरा मामला
Income Tax Raids In Indore, Bhikangaon: इंदौर और भीकनगांव में इनकम टैक्स का छापा

Income Tax Raids In Indore, Bhikangaon: मध्य प्रदेश में 18 फरवरी मंगलवार को सुबह इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग ने इंदौर (Indore) और खरगोन (Khargone) के भीकनगांव में छापा (IT Raid) मारा है. इंदौर में मीडिया हाउस और उद्योगपति के घर रेड हुई है. वहीं भीकनगांव के अनंत एग्रो इंडस्ट्रीज में आईटी टीम (IT Team) पहुंची. आईटी अफसर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छानबीन कर रहे हैं. इंदौर के हृदेश दीक्षित रियल एस्टेट से भी जुड़े हैं. वहीं आयकर विभाग की टीम नवलखा में भी छापा मारा है.

यहां-यहां हुआ एक्शन

इंदौर के बालाजी विहार, महू नाका स्थित मीडिया हाउस के मालिक और उद्योगपति हृदेश दीक्षित के यहां इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापा मारा है, यह कार्रवाई सुबह के समय की गई है, जिसमें स्थानीय पुलिस की मदद भी ली गई. वहीं खरगोन के भीकनगांव में कॉटन कारोबारी की फर्म अनंत एग्रो में टीम छानबीन कर रही है.

शादी की सालगिरह का जश्न खत्म होने से पहले पड़ गया छापा

आयकर विभाग की टीम ने सबसे पहले इंदौर में उद्योगपति हृदेश दीक्षित परिवार के मोबाइल नंबर लिए. ऐसा बताया जा रहा है कि 17 फरवरी सोमवार को हृदेश दीक्षित की मैरिज एनिवर्सरी थी. रात 2 बजे तक वे एनिवर्सरी पार्टी में थे. इसके बाद घर लौटे और कुछ समय बाद इनकम टैक्स की टीम पहुंच गई. हृदेश दीक्षित रियल एस्टेट से भी जुड़े हैं. उनके परिवार की ग्लोबल ट्रेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक बड़ी कंपनी है. इसे लेकर भी छानबीन चल रही है. टीम ने बीते सालों में उनके ठिकानों पर चौथी बार छापा मारा है. करीब 10 साल पहले भी हृदेश दीक्षित पर आयकर छापा पड़ा था, जिसमें एंट्री के लेन-देन और बोगस बिलिंग का मामला सामने आया था.

कॉटन कारोबारी के यहां ये हुआ

खरगोन के भीकनगांव में आयकर की टीम सुबह 4:30 बजे झिरन्या रोड स्थित अनंत एग्रो इंडस्ट्रीज में पहुंची. अनंत एग्रो एजेंसी का भीकनगांव के अलावा खंडवा और इंदौर में भी फर्म के नाम से कारोबार है. उनका ऑर्गेनिक कॉटन के अलावा जमीनों की खरीदी बिक्री का कारोबार है. यहां दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है. करीब 12 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Bhopal IT Raid: बिल्डर्स के ठिकानों से जब्त किया गया करोड़ों का कैश, टीम को मिले इतने लॉकर्स

यह भी पढ़ें : Road Accident: भिंड-इटावा NH 719 पर भीषण हादसा! 5 मौतों के बाद CM ने किया 4-4 लाख रुपए देने का ऐलान

यह भी पढ़ें : PM मोदी की बागेश्वर धाम यात्रा! CM मोहन ने कहा- बुंदेलखंड की तस्वीर बदलेगी! पहली बार ऐसा होगा अस्पताल

यह भी पढ़ें : NAKSHA : आज से देश के 152 व MP के 10 शहरों में 'नक्शा' की शुरूआत! जानिए क्या हैं विशेषताएं?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close