Income Tax Raid: भोपाल में कारोबारियों के 8-10 ठिकानों पर IT के छापे, नौकरशाहों के करीबी माने जाते हैं कई कारोबारी

Latest Income Tax Raid: आयकर विभाग की विभिन्न टीमें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अलग-अलग ठिकानों पर कुल 8-10 स्थानों पर छानबीन कर रही हैं. यह कार्रवाई खबर लिखे जाने तक जारी थी और विभाग के अधिकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य जानकारी जुटाने में लगे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IT Raids in Madhya Pradesh: भोपाल (Bhopal) के जाने-माने बिल्डर और त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी (Trishul Construction Company) के मालिक राजेश शर्मा (Rajesh sharma) के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax) ने मंगलवार को छापेमारी की. इसके अलावा, व्यवसायी रूपम सेवानी और अन्य कारोबारियों के आवासों और कार्यालयों समेत 8-10 ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की.

नौकरशाहों से जुड़े हैं कारोबारी

राजेश शर्मा और अन्य कारोबारी कई बड़े नौकरशाहों के करीबी माने जाते हैं. छापेमारी भोपाल के सूरजपुर, मेंडोरा समेत 8 स्थानों पर की गई.

त्रिशूल कंस्ट्रक्शन और अन्य व्यवसाय

राजेश शर्मा जो त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं. इसके अलावा वह भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में खदानों के ठेके और क्रेशर संचालन का व्यवसाय भी करते हैं. वह क्रेशर संचालकों के संगठन के अध्यक्ष भी कर चुके हैं. इसके अलावा, वह बिल्डर कारोबार से भी जुड़े हुए हैं, जो उनकी व्यावसायिक गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

रियल एस्टेट कारोबारी भी जांच के घेरे में

आयकर विभाग ने राजेश शर्मा के साथ-साथ विनोद अग्रवाल, दीपक भावसार और विश्वनाथ साहू के परिसरों पर भी छापेमारी की है. ये सभी भूमि और संपत्ति कारोबार से जुड़े हैं.

Advertisement

पूर्व मंत्री के करीबी भी शामिल

सूत्रों के अनुसार, दीपक भावसार को एक पूर्व मंत्री का करीबी बताया जा रहा है. उनके पास भोपाल के नीलबड़ और रातीबड़ में कई प्लॉट है.

सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट से कनेक्शन

आयकर विभाग की जांच में यह भी सामने आया है कि सभी कारोबारी भोपाल के बड़े प्रोजेक्ट सेंट्रल पार्क से जुड़े हुए हैं.

Advertisement

8-10 स्थानों पर छापेमारी

आयकर विभाग की विभिन्न टीमें कुल 8-10 स्थानों पर छानबीन कर रही हैं. यह कार्रवाई खबर लिखे जाने तक जारी थी और विभाग के अधिकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य जानकारी जुटाने में लगा था.

यह भी पढ़ें- गरियाबंद में ED एक्शन ! शराब और चावल कारोबारियों पर पड़ा छापा, संदिग्ध लेनदेन की जांच शुरू

भोपाल में आयकर विभाग की इस बड़ी कार्रवाई ने स्थानीय व्यवसायिक समुदाय में हलचल मचा दी है. इस छापेमारी के बाद विभाग की ओर से और भी खुलासे किए जाने की संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- पंजाब टेरर कॉन्सपिरेसी केस में बड़ा एक्शन, NIA की चार्जशीट में MP के इस शख्स का भी नाम