MP News in hindi: रेलवे हमेशा से गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यों को लेकर जाना जाता था. लेकिन, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर (Ashoknagar) जिले की मुंगावली रेलवे स्टेशन (Mungawali Railway Station) की बिल्डिंग भ्रष्टाचार और विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का शिकार हुई है. यह बिल्डिंग बनते ही जर्जर हो गई और अब इसकी दीवारों पर लंबी-लंबी दरारें नजर आ रहीं हैं. जिसको देखकर आसानी से कहा जा सकता है कि निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती गई है.
लापरवाही पर डाला गया पर्दा
पश्चिम मध्य रेलवे के मुंगावली रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग में जनवरी 2023 में ऑफिस शिफ्ट किया गया था. उसके कुछ दिन बाद ही इस बिल्डिंग में दरारे आ गई, जिनको ढक दिया गया. मामले की जानकारी रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों के निरीक्षण में सामने आई. लेकिन, अब इस बिल्डिंग की हालत और भी खराब हो गई है. इसको देखने वाला कोई नहीं है.
ये भी पढ़ें :- MP New DGP: 3.5 साल में हुआ था सात बार तबादला, ऐसा रहा नए DGP कैलाश मकवाना का सफर
जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं
किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने अभी तक न तो इस रेलवे स्टेशन की मॉनिटरिंग की है और न अभी तक निर्माण एजेंसी पर कोई कार्रवाई की गई है. ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. इस स्टेशन की हालत जर्जर होने के कारण यहां आने वाले लोगों को बहुत परेशानी होती है.
ये भी पढ़ें :- CM के काफिले के सामने मासूम को लेकर बैठ गई रेप पीड़िता, बताया- आरोपी पीट रहा, बच्चे के साथ...