Sheopur News: मध्य प्रदेश में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश के बावजूद श्योपुर में ये अवैध क्लिनिक धड़ल्ले से चल रहे हैं. हाल ही में ओछापुरा गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इलाज के चलते एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. घटना के अनुसार, ओछापुरा गांव में लक्ष्मण रजक नामक झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लीनिक पर एक मासूम बच्चे कान्हा जंगम का इलाज कर रहा था.
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
बच्चे के बुखार की शिकायत के बाद उसके परिजन लक्ष्मण रजक के पास पहुंचे, जिन्होंने उसे गलत इंजेक्शन दिया. इसके बाद बच्चे की तबीयत तेजी से बिगड़ी और उसे श्योपुर जिला अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत ग्वालियर रेफर किया, जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टर अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया
मासूम की मौत के बाद गुस्साए परिजन बच्चे के शव के साथ ओछापुरा थाने पहुंचे और थाने का घेराव करते हुए झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. इस दौरान आरोपी झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- MP News: लोकसभा चुनाव को लेकर एडवोकेट ने की ये बड़ी अपील, देश की इतनी सीटों से जुड़ा है मामला
पुलिस ने कहा कार्रवाई होगी
पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ उठ रहे सवालों को और तेज कर दिया.
ये भी पढ़ें- MP News: खून में सिर्फ डेढ़ ग्राम हीमोग्लोबिन बचा, फिर भी जिंदा है ये महिला...जानिए दिलचस्प मामला...